Advertisment

चाइनीज मांझा बना जानलेवा, तीन दिन में तीन की गर्दन कटी, पुलिस अलर्ट

जनपद में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से लोग घायल हो रहे हैं। एक के बाद एक घटना सामने आने के बाद मुरादाबाद पुलिस द्वारा चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

author-image
Anupam Singh
िहह

चेकिंग अभियान चलाते एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

जनपद में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से लोग घायल हो रहे हैं। मुरादाबाद में पिछले तीन दिन में तीन घटनाएं सामने आई है।

केस नंबर एक -

चाइनीज मांझे की चपेट में आने से महिला बैंककर्मी कोमल चौधरी की गर्दन कट गई। गंभीर हालत में उसे पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका ऑपरेशन किया गया है।   

Advertisment

केस नंबर दो - 

मझोला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर में बुधवार को चाइनीज मांझे से एक युवक की गर्दन कट गई।गंभीर हालत के चलते घायल जावेद को दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती गया कराया है,जहां पर वह जिंदगी और मौत की बीच जंग लड़ रहा है। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

केस नंबर तीन - 

Advertisment

मझोला थाना क्षेत्र में ड्यूटी जा रहे उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही बृजेश कुमार चाइनीज मांझे की चपेट में आकर जख्मी हो गए,घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनको इलाज के बाद घर भेज दिया गए। उनकी तैनाती कटघर थाने पर है।

 पुलिस प्रशासन ने चलाया चेकिंग अभियान 

एक के बाद एक घटना सामने आने के बाद मुरादाबाद पुलिस द्वारा चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। एसपी सिटी ने सभी थाना प्रभारियों को पतंग की दुकानों पर चाइनीज मांझा बेचने, खरीदने वालों पर कार्रवाई करने का आदेश दिए हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें:अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार,दो लोगों की दर्दनाक मौत

यह भी पढ़ें:Moradabad:बहन के प्रेमी ने घर में घुसकर पीटा,भाई ने फांसी लगाकर दी जान

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बदली शहर की तस्वीर

Advertisment
Advertisment