/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/fL1ND48w1MfpMKXXgMaX.jpg)
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी यहां पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए वफ्फ बिल पर कहा कि वफ्फ संसोधन बिल वफ्फ में सुधार की प्रक्रिया है,इसके लागू होने के बाद समाज के कमजोर वर्ग इसका लाभ मिलेगा और समाज के उत्थान के लिए रास्ते खुलेंगे। वफ्फ बिल को लेकर देश और प्रदेश के कई हिस्सों में हो रहे प्रदर्शन पर भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि इसके पीछे राजनितिक दलों की महत्वकांक्षा है, जो कुछ लोगों को गुमराह कर रहे हैं। सभी प्रमुख राजनीतिक दलों का नैतिक कर्तव्य है,कल्याण और हितकारी इस बिल के पास होने पर इसका प्रचार प्रसार सब मिलकर करें। असदुद्दीन ओवैसी द्वारा संसद में वफ्फ संसोधन बिल की प्रति फाड़ने पर भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि देश की संवैधानिक व्यवस्था है और उससे हम सब जुड़े है,संविधान में सबकी आस्था है, संविधान भारत की संसद को ये अधिकार देता है,कि वह किसी भी विषय पर सुधार की प्रक्रिया करके आगे बढ़ सकता है। असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करते हुए भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि इन लोगों की संविधान और भारतीय व्यवस्था में कोई आस्था नहीं है। शरीयत का कानून लागू करने की इसके पीछा इनका एजेंडा है। कहा कि मेरा सबसे आग्रह है, बाबा साहब भीमराव आंबेडकर द्वारा संविधान में जो प्रदत व्यवस्था है उसमें सबकी आस्था है। भारत की संसद को सुधार के लिए आगे कार्यवाही करने का अधिकार है और संसद उस पर आगे बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें:Moradabad: नगर निगम खुद सबसे बड़ा बकायेदार, लोग पूछ रहे हैं कब जमा करेंगे नगर आयुक्त
यह भी पढ़ें:हवा में जहर घोल रही 34 ई-कचरा फैक्ट्रियां होंगी ध्वस्त,बोर्ड ने मांगी पीएसी की मदद
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद समेत यूपी में आज 1007 ई-रिक्शा सीज और 3093 का हुआ चालान
यह भी पढ़ें:यंग भारत की खबर का असर, खुले मुरादाबाद के पिंक बूथ, सिपाही निभा रहे हैं अपनी ड्यूटी