/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/03/DE1xprliewdrg1nsILoG.jpg)
मुरादाबाद रोते बिलखते परिजन।
वाईबीएन, संवाददाता।
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/03/iefyNVKyW9wRSmnciVoj.jpg)
मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के हरथला कॉलोनी में रहने वाले 11वर्षीय छात्र ने अपने कमरे में रस्सी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। यह घटना जब हुई थी तब युवक के मां और पिता दोनों ही काम करने के लिए गए हुए थे । देर शाम जब मां और पिता काम करके घर वापस लौटे तो मां ने कमरे में जाकर के देखा तो उसका बेटा शानू रस्सी के फंदे पर लटका मिला। बेटे को लटका देखा मां की चीख निकल गई। चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठे हो गए।
यह भी पढ़े :मुरादाबाद में प्रेमी प्रेमिका को लोहे के राड से पीटा, प्रेमी की मौत, प्रेमिका भी गंभीर
तभी मां ने रस्सी काटकर अपने बेटे को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। तब तक बेटे की सांसे थम चुकी थीं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूछताछ करने पर परिजनों ने बताया कि पिता पुनीत सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी करता था। पुनीत का पूरा परिवार हरथला कॉलोनी में किराए के मकान पर रहता था। उसके दो बेटे हैं। आदित्य उर्फ शानू 11 साल का छात्र बाल विद्या मंदिर में छठी क्लास में पढ़ता था। परिजनों ने बताया कि मां घरों में काम करने के लिए जाती थी। जब उसकी मां अपने काम करने के लिए जा रही थी तब वह पार्क में खेल रहा था। अपने बेटे से बोल कर गई थी बेटा घर में चला जा। मैं काम करने जा रही हूं।