Advertisment

मुरादाबाद में प्रेमी प्रेमिका को लोहे के राड से पीटा, प्रेमी  की मौत, प्रेमिका भी गंभीर

डिलारी थाना क्षेत्र के गांव में रविवार रात प्रेमिका से मिलने गए 28 वर्षीय युवक को 22 वर्षीय युवती के परिजनों ने पकड़ लिया। आरोप है कि परिजनों ने युवक और युवती दोनों को बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। बाद में दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया।

author-image
Anupam Singh
ह्ह
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन, संवाददाता।

मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र के गांव डोलावाला में हत्‍या 

डिलारी थाना क्षेत्र के गांव में रविवार रात प्रेमिका से मिलने गए 28 वर्षीय युवक को 22 वर्षीय युवती के परिजनों ने पकड़ लिया। आरोप है कि परिजनों ने युवक और युवती दोनों को बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। बाद में दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया। परिजन युवती को लेकर मेरठ गये। जबकि युवक को काशीपुर के अस्‍तपाल ले जाया गया। जहां पर युवक ने दम तोड़ दिया।  डिलारी थाना क्षेत्र के गांव डोलावाला निवासी 28 वर्षीय युवक शिवम टाइपिंग सेंटर चलाता था।

यह भी पढ़े :तेंदुए की दहशत से ग्रामीण घरों में दुबके, वन महकमा खामोश

Advertisment

बताया जा रहा है कि युवक का एक नजदीक की ही रहने वाली उसी गांव के युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आज रात वह करीब 9 बजे युवक प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया और वह उसके कमरे में चला गया। युवती के कमरे में किसी की आहट होने पर उसके पिता ने दरवाजा खुलवाया तो युवक, युवती के साथ मिला। बेटी को युवक के साथ देख उसके पिता और अन्य परिजनों ने आपा खो दिया। आरोप है कि लाठी-डंडे और लोहे के रॉड से युवक को पीट-पीटकर बुरी तरह से अधमरा कर दिया। बाद में युवती को भी पीटा। इस तरह दोनों गंभीर घायल हो गये। युवक किसी तरह प्रेमिका के घर से घायलावस्था में ही भाग कर अपने घर पहुंचा। जहां से उसके परिजन उसे काशीपुर अस्‍पताल ले गये। जहां पर युवक शिवम ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़े :जाने मुरादाबाद के मौसम का हाल

जबकि युवती के परिजन उसे मेरठ अस्‍पताल लेकर गये। सूत्रों के मुताबिक युवती की भी हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका बचना ना मुमकिन बताया जा रहा है। इस संबंध में एसपी देहात कुँवर आकाश सिंह ने बताया कि युवक की मौत हो गई है। पुलिस मामले की  जांच  कर  रही  है। युवती की हालत के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। सूत्रों के मुताबिक यह ऑनर  किलिंग का मामला है। 

Advertisment

Advertisment
Advertisment