Advertisment

मुरादाबाद में हुये एनकाउंटर की शिकायत मानवाधिकार आयोग से

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने मुरादाबाद के मुगलपुरा थाने में मुकदमा दर्ज होने के कुछ ही घंटे में इनाम घोषित होने तथा उसके बाद पुलिस मुठभेड़ के संबंध में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को शिकायत भेजी है।

author-image
Anupam Singh
fhj

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने मुरादाबाद के मुगलपुरा थाने में मुकदमा दर्ज होने के कुछ ही घंटे में इनाम घोषित होने तथा उसके बाद पुलिस मुठभेड़ के संबंध में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को शिकायत भेजी है।

मुकदमा दर्ज होते ही इनाम घोषित, फिर एनकाउंटर

शिकायत के अनुसार 11 फरवरी 2025 को सुबह लगभग 3:00 बजे मुगलपुरा थाने में सौरभ शर्मा,अभय छोटू और पीयूष पाल पर एक व्यक्ति को गोली मारने का मुकदमा दर्ज हुआ था,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद ने 11 फरवरी को ही इन्हें फरार अभियुक्त कहते हुए इन तीनों पर 25000 रुपए का इनाम घोषित कर दिया,जोकि प्राथमिक स्तर पर ही गलत है क्योंकि अभी मुकदमा दर्ज हुए कुछ ही घंटे बीते थे और जाहिर है कि अभी गिरफ्तारी का प्रयास शुरू ही हुआ होगा।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में आज हवा की रफ्तार रहेगी धीमी

फिर 11- 12 फरवरी की रात इनमें से सौरभ शर्मा और रचित शर्मा को इंस्पेक्टर मुगलपुरा और इंस्पेक्टर कटघर द्वारा कथित रूप से रामगंगा क्षेत्र में पांव में गोली मार कर पुलिस मुठभेड़ में पकड़ लिया गया,जबकि प्राप्त जानकारी के अनुसार रचित और सौरभ को 11 फरवरी की शाम लगभग 5:00 बजे मझोला थाना क्षेत्र में साईं अस्पताल के सामने रचित के घर से उठाया गया था।

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की शिकायत

अमिताभ ठाकुर ने मानवाधिकार आयोग से इन पूरे तथ्यों की गहन जांच करते हुए समुचित कार्रवाई की मांग की है,उन्होंने कहा है कि इस मामले की बारीकी से जांच होनी चाहिए कि आखिर पुलिस द्वारा इतनी जल्दबाजी क्यों दिखाई गई।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: 25 लाख की पीतल की सीट को कारोबारियों ने अपना बताने से किया इंकार

Advertisment
Advertisment