/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/rrsT1rNyIN2VCvYtD8SV.jpeg)
प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपते कांग्रेसी। Photograph: (moradabad )
स्कूलों की मनमानी के खिलाफ शुक्रवार को कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया। कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर उन्होंने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा और अल्टीमेटम दिया कि अगर सरकार ने स्कूलों की मनमानी पर अंकुश नहीं लगाया तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
यहां कांग्रेसियों ने कहा कि स्कूल वाले मनमानी फीस में वृद्धि कर रहे हैं और अपनी बताई गई दुकानों से ही किताबें और यूनिफॉर्म मनमाने दामों पर खरीदने के लिए अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं, इस वजह से अभिभावकों का अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है।
स्कूल वाले बंद करें मनमानी
कांग्रेसियों ने कहा कि स्कूलों में नया सत्र शुरू हो गया है और उसी के साथ में ही स्कूल वालों की मनमानी भी शुरू हो गई है। ऐसी महंगाई में अभिभावक अपना घर चलाएं या बच्चों की पढ़ाई अच्छे से करवा पाए। हर साल फ़ीस में वृद्धि और बच्चों को किताबों को उनकी बताई हुई दुकान से खरीदने के लिए मजबूर करते है।
मुरादाबाद के स्कूलों की इस मनमानी का बुरा असर समाज की छवि खराब कर रहा है। ज्ञापन में कहा गया शहर के सभी निजी स्कूलों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए इस प्रदर्शन के दौरान विनोद गुंबर, अनुराग शर्मा अफसर खान दानिश कुरेशी जुनैद पार्षद सलीम पर हाजी जुनैद इकराम आदि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Moradabad: जोश में होश खो बैठे बीजेपी विधायक व समर्थक, नहीं लगाया हेलमेट
यह भी पढ़ें: Moradabad: 70 के दशक में पहुंचना हो तो चले आईये मुरादाबाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं यहीं से