Advertisment

Moradabad: स्कूलों की मनमानी के खिलाफ भड़के कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

Moradabad: स्कूलों की मनमानी के खिलाफ शुक्रवार को कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया। कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर उन्होंने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।

author-image
Anupam Singh
वाईबीएन

प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपते कांग्रेसी। Photograph: (moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

स्कूलों की मनमानी के खिलाफ शुक्रवार को कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया। कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर उन्होंने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा और अल्टीमेटम दिया कि अगर सरकार ने स्कूलों की मनमानी पर अंकुश नहीं लगाया तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

यहां कांग्रेसियों ने कहा कि स्कूल वाले मनमानी फीस  में वृद्धि कर रहे हैं और अपनी बताई गई दुकानों से ही किताबें और यूनिफॉर्म मनमाने दामों पर खरीदने के लिए अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं, इस वजह से अभिभावकों का अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है। 

स्कूल वाले बंद करें मनमानी 

Advertisment

 कांग्रेसियों ने कहा कि स्कूलों में नया सत्र शुरू हो गया है और उसी के साथ में ही स्कूल वालों की मनमानी भी शुरू हो गई है। ऐसी महंगाई में अभिभावक अपना घर चलाएं या बच्चों की पढ़ाई अच्छे से करवा पाए। हर साल फ़ीस में वृद्धि और बच्चों को किताबों को उनकी बताई हुई दुकान से खरीदने के लिए मजबूर करते है।   

 मुरादाबाद के स्कूलों की इस मनमानी का बुरा असर समाज की छवि खराब कर रहा है। ज्ञापन में कहा गया शहर के सभी निजी स्कूलों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए इस प्रदर्शन के दौरान विनोद गुंबर, अनुराग शर्मा अफसर खान दानिश कुरेशी जुनैद पार्षद सलीम पर हाजी जुनैद इकराम आदि लोग मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें: Moradabad: जोश में होश खो बैठे बीजेपी विधायक व समर्थक, नहीं लगाया हेलमेट

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: 70 के दशक में पहुंचना हो तो चले आईये मुरादाबाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं यहीं से

Advertisment
Advertisment