/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/25/blo-2025-11-25-18-00-15.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) के काम में बढ़ते दबाव को देखते हुए नगर निगम ने फील्ड कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। राजस्व विभाग के कर्मचारी, सफाई निरीक्षक और सफाई नायक अब एसआईआर फार्म भरवाने में बीएलओ का सहयोग करेंगे।
अधिकारी रोजाना कर्मचारियों की प्रगति जांचेंगे
अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने बताया कि वार्डों में जाकर फार्म भरवाए जाएंगे और उन्हें बीएलओ तक पहुंचाया जाएगा। अधिकारी रोजाना कर्मचारियों की प्रगति जांचेंगे। अगर फार्म समय पर जमा नहीं हुए, तो मतदाता सूची से नाम हटने का खतरा है। इसलिए लोग दस्तावेज जल्द जमा करें।
बीएलओ कभी फोन, तो कभी घर जाकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं, लेकिन प्रविष्टियां पूरी नहीं हो रही हैं। इससे एसआइआर का कार्य निर्धारित समय से पिछड़ रहा है।स्थिति को सुधारने के लिए नगर निगम ने अपने फील्ड कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है l
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने मंडल स्तर पर मतदाता सूची पुनरीक्षण की समीक्षा तेज की
यह भी पढ़ें: जादू-टोना के नाम पर महिला से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग; आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने पर भड़का हिंदू संगठन
यह भी पढ़ें: सपा विधायक ने हीरोपंती में हवा में उड़ाए यातायात नियम, बगैर हेलमेट बाइक पर हाथ हिलाते हुए निकले
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)