Advertisment

Moradabad News: गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने पर भड़का हिंदू संगठन

Moradabad News: मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर के निकट हाईवे के किनारे गो-अवशेष मिलने से शनिवार सुबह क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर के निकट हाईवे के किनारे गो-अवशेष मिलने से शनिवार सुबह क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गो रक्षा दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौके पर भारी संख्या में पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की 
 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले को संभाला। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। पुलिस ने गो-अवशेषों को ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरवाकर थाने भिजवाया और भीड़ को शांत कराने का प्रयास किया।

जिला गो रक्षा प्रमुख, विश्व हिंदू परिषद के राहुल चौधरी ने बताया कि "सुबह सूचना मिली कि हुसैनपुर के पास अवैध रूप से गो-अवशेष फेंके गए हैं। मौके पर पहुंचे तो भारी मात्रा में अवशेष बिखरे पड़े थे। यह गंभीर मामला है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि हाईवे के किनारे गो-अवशेष पाए जाने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं।"

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे ।

Advertisment

यह भी पढ़ें: अवैध वसूली करने वाले एक सक्रिय गिरोह का खुलासा, गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार कंटेनर ने ली एक की जान, दूसरा जिंदगी और मौत से जूझ रहा

यह भी पढ़ें: सपा विधायक ने हीरोपंती में हवा में उड़ाए यातायात नियम, बगैर हेलमेट बाइक पर हाथ हिलाते हुए निकले

यह भी पढ़ें: एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाले अपराधियों को ढेर करने वाली मुठभेड़ के बाद एसएसपी का भव्य सम्मान समारोह

Advertisment
Advertisment
Advertisment