/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/greg-2025-11-05-14-37-44.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के दौलारी मंझरा गांव के जंगल में मंगलवार शाम गोवंश के अवशेष बरामद हुए। इस घटना के बाद विश्व हिंदू महासंघ भारत के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की ।
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की और नमूने एकत्र किए
सूचना मिलने पर एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह, सीओ हाईवे राजेश कुमार और थाना प्रभारी मोहित कुमार चौधरी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की और नमूने एकत्र किए। विश्व हिंदू महासंघ भारत के जिला अध्यक्ष ठाकुर मोनू सिंह ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि इलाके में आए दिन संदिग्ध गतिविधियाँ होती हैं और पुलिस कार्रवाई में सुस्ती दिखाती है। सीओ हाईवे राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है और आगे की जांच जारी है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
यह भी पढ़ें:शादी का झांसा देकर यौन शोषण, युवक पर केस दर्ज
यह भी पढ़ें: यूट्यूबर महक परी और ऑटो चालक के बीच मारपीट, वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें: अक्षय नवमी पर धार्मिक आयोजन में जुटेंगे श्रद्धालु, 4 नवंबर को होगा पुण्य भोज
यह भी पढ़ें: 12वीं की छात्रा से छेड़खानी, आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वायरल किए फोटो
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us