Advertisment

बसौड़ा मेला में देवी माता के दर्शन को उमड़ी लोगों की भीड़

तीसरे दिन सुबह छह बजे मंदिर के कपाट खुलने से पहले ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर से फव्वारा चौक तक कतार लग गई। मंदिर खुलते ही शीतला माता का जयघोष गूंजने लगा।

author-image
Anupam Singh
Ffg
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन, संवाददाता।
कपूर कंपनी स्थित हुल्का देवी माता के मंदिर पर चौदह दिवसीय बसौड़ा मेला आरंभ हुआ। जिसके तीसरे दिन सुबह छह बजे मंदिर के कपाट खुलने से पहले ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर से फव्वारा चौक तक कतार लग गई। मंदिर खुलते ही शीतला माता का जयघोष गूंजने लगा।

यह भी पढ़ें:रेप पीड़िता से मिलने को सांसद की ना और मुस्लिम की युवक की हत्या पर हर संभव मदद का भरोसा, जनता समझती है

श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ माता को बासी भोजन का भोग लगाया और लोगों ने कौड़ी, बताशे आदि का प्रसाद चढ़ाया। बच्चों ने मेले का आनंद भी लिया। शनिवार से शुरू हुए मेले के दूसरे दिन श्रद्धालुओं की कतार फव्वारा चौक तक नजर आई। वहीं तड़के ही लोग मंदिर में माता शीतला का श्रृंगार करने के लिए पहुंचे। मंदिर में आरती के बाद कपाट खोले तब तक मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। उन्होंने कतारबद्ध होकर जयकारों के साथ माता के दर्शन किये।

यह भी पढ़ें:आकाश पाल दोबारा बने भाजपा के जिलाध्यक्ष, गिरीश भंडूला बनाए गए महानगर अध्यक्ष

Advertisment

यह भी पढ़ें:झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन ने बुझा दिया घर का चिराग

Advertisment
Advertisment