Advertisment

Moradabad:हुल्का माता मंदिर में श्रद्धालु की उमड़ी भीड़, घंटे घड़ियाल के बीच मां की हुई पूजा अर्चना

हुल्का माता मंदिर में दिन निकलते के साथ श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। दशमी के सुबह से ही घंटे घड़ियाल की आवाज कानों में सुनाई देती रही।वहीं श्रद्धालु भी मां की पूजा अर्चना करने के पहुंचते रहे।

author-image
Avik Kumar
ुुीुीुी

प्रसाद चढ़ाते श्रद्धालू।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

हुल्का माता मंदिर में दिन निकलते के साथ श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। दशमी के सुबह से ही घंटे घड़ियाल की आवाज कानों में सुनाई देती रही। वहीं श्रद्धालु भी मां की पूजा अर्चना करने के पहुंचते रहे। ऐसे में मंदिर परिसर मां के जयकारों से गूंज उठा।

कपूर कंपनी,हुल्का देवी मंदिर में बसौड़ा मेला के दसवें दिन भारी भीड़

सोमवार की सुबह से ही मां की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु लाइन में लगे रहे। दर्शन करने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। मंदिर के महंत बीएन गोस्वामी ने बताया कि दसवीं का दिन हुल्का माई की पूजा अर्चना करने के लिए विशेष होता है। इस दिन भक्त जो भी मन से मनोकामना मांगता है,मां उसकी जल्द से जल्द पूर्ण करती है। उन्होंने कहा कि सोमवार को भक्तों की संख्या अधिक रही। भक्तों ने मां को चुनरी, प्रसाद व अन्य चीजों का भोग लगाया और अपनी मनोकामनाएं मांगी। इस दौरान महंत ने मोर पंखी से श्रद्धालुओं को आशीर्वाद भी दिया।

यह भी पढ़ें: बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कहा, देश के विकास के लिए एक साथ चुनाव है जरूरी

उन्होंने बताया कि मेले में लोग घरों से बासी भोजन लेकर आए और मां को भोग लगाकर व पूजा अर्चना की। उसके बाद मंदिर परिसर में ही भोजन ग्रहण किया।

Advertisment

यह भी पढ़ें:सोना तस्करी में मुरादाबाद के डॉक्टर और हॉस्पिटल के खिलाफ पुलिस को मिले सबूत

यह भी पढ़ें:Moradabad:खुद को सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताकर रेलवे अधिकारी से की शादी,अब खुली पोल, एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज

Advertisment
Advertisment