Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद के हैंडीक्राफ्ट कारोबारी से दिल्ली की महिला ने की ट्रेडिंग के नाम पर ठगी

Moradabad: मुरादाबाद के गलशहीद थाना इलाके में रहने वाले एक हैण्डीक्राफ्ट कारोबारी से ट्रेडिंग के नाम पर एक करोड़ 64 लाख 96 हजार 474 रुपये की ठगी की गई है।

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददातामुरादाबाद के गलशहीद थाना इलाके में रहने वाले एक हैण्डीक्राफ्ट कारोबारी से ट्रेडिंग के नाम पर एक करोड़ 64 लाख 96 हजार 474 रुपये की ठगी की गई है। खुद को दिल्ली निवासी बताने वाली महिला जियाना अरोड़ा ने कारोबारी को बड़ा मुनाफा कमाने का झांसा देकर अलग-अलग खातों में रकम ट्रांसफर कराई।

आईडी बनाई गई और पासवर्ड उपलब्ध कराया

20 मई 2025 को कारोबारी के मोबाइल पर एक व्हाट्सएप मैसेज आया। मैसेज करने वाली ने अपना नाम जियाना अरोड़ा बताया और कहा कि वह दिल्ली की रहने वाली है और पिछले पांच साल से ट्रेडिंग कर रही है। उसने कारोबारी से कहा कि अगर वे ट्रेडिंग करते हैं तो अच्छा मुनाफा होगा। आरोपी ने कारोबारी को एक लिंक भेजा, जिस पर एक आईडी बनाई गई और पासवर्ड उपलब्ध कराया गया। कारोबारी ने 30 मई को पहली बार 40 हजार रुपये फोन पे से ट्रांसफर किए, जिसके बाद उन्हें 10,480 रुपये का लाभ हुआ। इसके बाद आरोपी ने उन्हें अलग-अलग खातों में रकम ट्रांसफर करने के लिए कहा।

कारोबारी ने 20 मई से 18 अगस्त के बीच 13 खातों में लगभग 1 करोड़ 64 लाख 96 हजार 474 रुपये ट्रांसफर कर दिए। उन्हें बताया गया कि यह रकम ट्रेडिंग के लिए जमा की जा रही है और उन्हें अच्छा मुनाफा होगा। लेकिन जब उन्होंने अपने खाते में रकम लेने का प्रयास किया, तो आरोपी ने बार-बार टैक्स के नाम पर और रकम जमा कराई।

कारोबारी को जब ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने साइबर थाने में जियाना अरोड़ा के खिलाफ केस दर्ज कराया। एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है और जिन खातों में रकम ट्रांसफर की गई है, उनकी डिटेल निकलवाई जा रही है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच कर रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बिल को लेकर हुए झगड़े में बीजेपी नेता को पीटा; लाइसेंसी पिस्टल भी छीनी

यह भी पढ़ें:पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मुरादाबाद द्वारा जनसुनवाई में आए फरियादियों की सुनी गई समस्याएं

यह भी पढ़ें:शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया; सात माह की गर्भवती होने पर साथ रखने से मना किया l

Advertisment

यह भी पढ़ें:विवाहिता के साथ देवर ने की छेड़छाड़, विरोध किया तो पति ने दिया तीन तलाक

Advertisment
Advertisment