Advertisment

Moradabad: स्वर्गीय पूर्व सांसद फूलन देवी पर अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की उठाई मांग

निषाद पार्टी के कार्यकर्ता सोमवार को सिविल लाइंस स्थित अंबेडकर पार्क पर एकत्रित हुए। उसके बाद नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे।कलेक्ट्रेट में जिला अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा।

author-image
Avik Kumar
ैाििैा

अंबेडकर पार्क में नारेबाजी करते निषाद पार्टी के कार्यकर्ता।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन, संवाददाता।

निषाद पार्टी के कार्यकर्ता सोमवार को सिविल लाइंस स्थित अंबेडकर पार्क पर एकत्रित हुए। उसके बाद नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट में जिला अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से पूर्व सांसद फूलन देवी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत स्वर्गीय पूर्व सांसद फूलन देवी को सोशल मीडिया अभद्र टिप्पणी

पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मछुआ समाज में आने वाले हमारी बेटी, महिलाओं के शोषण के प्रति अपनी आवाज को करने को बुलंद करने को लेकर रोल मॉडल, आत्मसम्मान के लिए विद्रोह के प्रति व महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत स्वर्गीय पूर्व सांसद फूलन देवी को सोशल मीडिया ट्विटर के माध्यम से डॉ आशीष द्विवेदी पुत्र संतोष द्विवेदी निवास ग्राम सभा भीठारा जिला जालौन उत्तर प्रदेश के द्वारा सोशल अभद्र टिप्पणी की गई है। जो बेहद निंदनीय हैं। 

यह भी पढ़ें:ठगी के शिकार पीडि़तों ने बुलंद की आवाज कमीशनर को सौंपा ज्ञापन, लगाई न्याय की गुहार

यह भी पढ़ें:आज टेबल टॉक करेंगे व्यापारी और अधिकारी

Advertisment

भद्दी टिप्पणी करने से मछुआ समाज व अन्य पिछड़ी जाति की महिलाओं में काफी आक्रोश है। बताया कि हमारी पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है। इसके साथ ही अभद्र टिप्पणी वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग करती है। इस मौके पर संगठन के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:रेप पीड़िता से मिलने को सांसद की ना और मुस्लिम की युवक की हत्या पर हर संभव मदद का भरोसा, जनता समझती है

Advertisment
Advertisment