Advertisment

मुरादाबाद में ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ ई रिक्शा चालकों का प्रदर्शन

सोमवार को शहर भर के ई रिक्शा चालक अंबेडकर पार्क में एकत्र हुए। जहां से उन्होंने शहर में ई रिक्शा को लेकर यातायात पुलिस की ओर से लागू की गई जोन व्यवस्था का विरोध किया ।

author-image
Anupam Singh
ग्ज्य्ज्क्य

मुरादाबाद में ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ लामबंद ई रिक्शा चालक।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन, संवाददाता।

ट्रैफिक पुलिस पर लगाया नाहक परेशान करने का आरोप

सोमवार को शहर भर के ई रिक्शा चालक अंबेडकर पार्क में एकत्र हुए। जहां से उन्होंने शहर में ई रिक्शा को लेकर यातायात पुलिस की ओर से लागू की गई जोन व्यवस्था का विरोध किया और डीएम कार्यालय तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। तत्‍पश्‍चात ई रिक्शा चालकों ने  जिलाधिकारी अनुज कुमार के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा। ज्ञापन में ई-रिक्शा चालकों ने आरोप लगाया कि जोन व्‍यवस्‍था लागू करके ट्रैफिक पुलिस ने अपनी कमाई का जरिया ढूंढ लिया है और आए दिन ई रिक्शा  चालकों का चालान किया जा रहा है। पुलिस उनका उत्पीड़न कर रही है। इसे तत्‍काल प्रभाव से रोका जाए।

यह भी पढ़े : बसंतोत्‍सव के बीच मेधावियों को मिला पुरस्‍कार

Advertisment

ई रिक्शा चालकों का नेतृत्व कर रहे हरकिशोर ने कहा कि शहर में लोगों की सुविधाओं को देखते हुए जोन व्यवस्था के फरमान को समाप्त किया जाए। जिससे अपनी रोजी-रोटी कमा रहे गरीब ई रिक्शा चालकों का उत्पीड़न बंद हो सके। इसी के साथ उन्होंने कहा कि जोन व्यवस्था समाप्त नहीं होती है तो आगामी 11 फरवरी को ई रिक्शा चालकों की अंबेडकर पार्क में एक बड़ी सभा की जाएगी। शासन तक अपनी बात पहुंचाई जाएगी। प्रदर्शनकारियों में रिजवान, सलीम, बाबू, मोहम्मद, वीर सिंह, राजीव सिंह, अली मोहम्मद, नदीम आदि थे।

यह भी पढ़े :मुरादाबाद में प्रेमी प्रेमिका को लोहे के राड से पीटा, प्रेमी  की मौत, प्रेमिका भी गंभीर

Advertisment
Advertisment