Advertisment

Moradabad News: डेंगू-मलेरिया के मामले बढ़े, 103 लोग संक्रमित

Moradabad News: सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि डेंगू के सभी मरीजों की स्थिति फिलहाल स्थिर है और उन्हें या तो घर पर निगरानी में रखा गया है या जिला अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद में डेंगू और मलेरिया के मामलों में फिर वृद्धि हुई है। रविवार को 3 नए डेंगू और 2 मलेरिया मरीज मिले, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 103 हो गई है । सभी मरीजों की स्थिति स्थिर है, उपचार जारी है। 

स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में जाकर मरीजों की सूची तैयार कर रही हैं

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नए मिले डेंगू मरीज शहरी क्षेत्र से ही हैं। जबकि मलेरिया के मरीज ग्रामीण इलाकों से सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में जाकर मरीजों की सूची तैयार कर रही हैं और उनके संपर्क में आए लोगों का भी परीक्षण किया जा रहा है। लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग ने फॉगिंग और एंटी-लार्वा अभियान को तेज करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, जलभराव वाले इलाकों की सफाई और खुले में रखे पानी के कंटेनरों को खाली कराने का भी अभियान चलाया जा रहा है। 

लोगों से अपील की जा रही है कि घरों और आसपास पानी जमा न होने दें

सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि डेंगू के सभी मरीजों की स्थिति फिलहाल स्थिर है और उन्हें या तो घर पर निगरानी में रखा गया है या जिला अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। लोगों से अपील की जा रही है कि घरों और आसपास पानी जमा न होने दें। पूरी बाजू के कपड़े पहनें, रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें और बुखार की स्थिति में तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच करवाएं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने मंडल स्तर पर मतदाता सूची पुनरीक्षण की समीक्षा तेज की

यह भी पढ़ें: जादू-टोना के नाम पर महिला से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग; आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने पर भड़का हिंदू संगठन

यह भी पढ़ें: सपा विधायक ने हीरोपंती में हवा में उड़ाए यातायात नियम, बगैर हेलमेट बाइक पर हाथ हिलाते हुए निकले

Advertisment
Advertisment
Advertisment