/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/kashav-morya-edit-2025-07-17-10-43-53.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज बिजनौर और मुरादाबाद के दौरे पर रहेंगे। दौरे के पहले चरण में वे बिजनौर में मंत्री धर्मपाल सिंह की माता के तेरहवीं संस्कार में शामिल होंगे, इसके बाद मुरादाबाद पहुंचकर संगठन की मजबूती को लेकर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।
बिजनौर में शोक कार्यक्रम में होंगे शामिल
डिप्टी सीएम दोपहर 12:55 बजे बिजनौर पहुंचेंगे, जहां वे प्रदेश सरकार के मंत्री और संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह की माता के तेरहवीं संस्कार में भाग लेंगे। इस दौरान वे शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करेंगे और ढांढस बंधाएंगे। तेरहवीं संस्कार के बाद मौर्य दोपहर 2 बजे विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें क्षेत्रीय विकास कार्यों की प्रगति, जनसमस्याओं और योजनाओं की जमीनी हकीकत पर चर्चा होगी। अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगे।
मुरादाबाद में संगठन पर फोकस
डिप्टी सीएम मौर्य दोपहर 4 बजे मुरादाबाद सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां वे 4:30 बजे तक भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात कर संगठन की मजबूती, आगामी रणनीतियों और जनसंपर्क अभियान पर विचार-विमर्श करेंगे।
शाम को होंगे रवाना
कार्यक्रम के समापन के बाद मौर्य 4:45 बजे मूंढापांडे एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। उनके दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है, वहीं प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर तैयारी पूरी कर ली है।
यह भी पढ़ें:जियाउर्रहमान बर्क के आवास निर्माण मामले में फिर टली सुनवाई, अब 22 जुलाई को होगी कार्रवाई
यह भी पढ़ें:अश्लील वीडियो बनाकर मौलाना की पत्नी से दुष्कर्म, दिल्ली और गांव में रही बंधक
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में दो डंपरों की आमने सामने से हुई टक्कर, डंपर में लगी आग
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में आज कुछ इलाकों में दो घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी