/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/02/mN7ewUuhv7kBZ7ENzqUX.jpg)
सिविल लाइंस स्थित मनोरंजन सदन में तिथि पुस्तक का विमोचन करते भगवान परशुराम समिति के पदाधिकारी।
भगवान परशुराम सेवा समिति की ओर से सिविल लाइंस स्थित मनोरंजन सदन में 19वा महा व्रत पारायण और तिथि पत्रिका विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सभी लोगों ने पर बढ़ चढ़कर प्रतिभा किया। कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के संरक्षक पंडित उमेश त्रिवेदी ने मां सरस्वती और भगवान परशुराम के सम्मुख दीप जलाकर किया।
मां की भक्ति में लीन नजर आए श्रद्धालु
कार्यक्रम में मंगलवार को भजन संध्या भी आयोजित की गई। भजन संध्या में एक के बाद एक भजनों ने समां बांधा। कथा वाचक व भजन गायक पंडित व्योम त्रिपाठी ने सर्वप्रथम गणेश वंदना प्रस्तुत की। उसके बाद प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी भजन पर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। ऐसे में भक्त भी भक्ति में ली नजर आए। इसके बाद महिला इकाई की पदाधिकारी ने माता रानी का श्रृंगार किया और भजन मंडली द्वारा श्रृंगार भेट की प्रस्तुति दी गई। ऐसे में सारा सदन मां के जयकारों से गूंज उठा। इसके साथ ही फूलों की होली भी खेली गई। समिति के संयोजक पंडित संजय स्वामी ने समिति के उद्देश्यों व आगामी योजनाओं की सभी को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संवत 2082 की तिथि पत्रिका का विमोचन किया गया। तिथि पत्रिका को तैयार करने में गुरु कृपाचार्य की विशेष भूमिका रही। उधर समिति के संरक्षक उमेश त्रिवेदी ने कहा कि हम लोगों को परशुराम भगवान के अवतार हैं, उनकी मूर्ति मंदिरों में लगनी चाहिए और चौराहो पर फरसा भी लगना चाहिए। जो महापौर विनोद अग्रवाल अनुमति और समिति के पदाधिकारी की सहमति से होगी। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में भगवान परशुराम की मूर्ति बुद्धि विहार में लगी हुई है।
इन लोगों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के अंत में पत्रिका के मार्गदर्शक मंडल के 11 सदस्यों को स्मृति चिन्ह व शॉल पहनकर सम्मानित किया गया और 13 विभूतियों को विशिष्ट सेवा सम्मान से दिया गया। इस मौके पर मयंक शर्मा संजय शंकर धार प्रवीण शर्मा, डॉ केके मिश्रा, डॉ रवि सिंह शर्मा, डॉ वंदना, डॉ इंदु, डॉ प्रदीप शर्मा, करनवीर शर्मा, सुशील शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, विशाल शर्मा, उत्कर्ष भारद्वाज, दीपक शर्मा, अमित शर्मा, राजीव शर्मा, राज भारद्वाज, अभिषेक शर्मा, सुगंध भारद्वाज, मोहित शर्मा, विनीत शर्मा, कामेश्वर नाथ मिश्र आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:नगर निगम खुद सबसे बड़ा बकायेदार, लोग पूछ रहे हैं कब जमा करेंगे नगर आयुक्त
यह भी पढ़ें:हवा में जहर घोल रही 34 ई-कचरा फैक्ट्रियां होंगी ध्वस्त,बोर्ड ने मांगी पीएसी की मदद
यह भी पढ़ें:नवरात्रि में 24 घंटे रहेगी बिजली आपूर्ति,मंदिरों के पास बिजली कर्मचारी रहेंगे तैनात