Advertisment

MORADABAD : कटघर मे कुत्ते की गंदगी को लेकर विवाद , युवक को मारी लाठी

MORADABAD : कटघर थाना क्षेत्र के देहरी घाट इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मामूली सी बात पर दो पक्षों के बीच कहासुनी होते-होते मामला मारपीट तक पहुंच गया।

author-image
Anupam Singh
एडिट
वाईबीएन

Photograph: (MORADABAD )

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

कटघर थाना क्षेत्र के देहरी घाट इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मामूली सी बात पर दो पक्षों के बीच कहासुनी होते-होते मामला मारपीट तक पहुंच गया।

मां ने विवाद रोकने की कोशिश की 

जानकारी के अनुसार, देहरी घाट निवासी बन्टी पुत्र रामरतन रोज़ की तरह सुबह अपने पालतू कुत्ते को टहला रहा था। इसी दौरान कुत्ते द्वारा गली में गंदगी कर देने पर पास में रहने वाला हिमांशु पुत्र पप्पु नाराज हो गया और बन्टी से विवाद करने लगा। पीड़ित बन्टी की मां ने मौके पर पहुंचकर हिमांशु को समझाने का प्रयास किया और गली की सफाई भी कर दी, लेकिन बात नहीं बनी।

Advertisment

हिमांशु ने गाली-गलौच शुरू कर दी

जिसके बाद बन्टी की मां ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराने की कोशिश की और खुद गली की सफाई भी कर दी, लेकिन इसके बावजूद हिमांशु ने गाली-गलौच शुरू कर दी। पीड़ित के अनुसार, जब उसने समझाने की कोशिश की तो हिमांशु ने मारपीट शुरू कर दी और उसके परिवार के अन्य सदस्य — रेखा पत्नी श्याम, हरसीता पत्नी हिमांशु, बीना पत्नी बृजेश, नितिन और सोनू पुत्र चामन — भी वहां आ पहुंचे और झगड़े में शामिल हो गए।

घायल बन्टी ने थाना कटघर पहुंचकर उक्त सभी लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad:जिला अस्पताल को मिली 6 नईं एम्बुलेंस,स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी बेहतर

यह भी पढ़ें: महावीर जयंती कल, जानें मुरादाबाद के जैन मंदिरों के बारे में, क्या है महत्ता ?

moradabad news
Advertisment
Advertisment