/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/gr-2025-11-05-13-12-41.png)
मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि अब सड़क पर लापरवाही नहीं चलेगी और बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई तेज की जाएगी। मंडलायुक्त ने मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह निर्देश दिए।
ब्लैक स्पाट्स पर फ्लाईओवर निर्माण के प्रस्ताव भेजने का निर्देश
मंडलायुक्त ने मंडल के सभी जिलों में ब्लैक स्पाट्स की पहचान कर अल्पकालिक और दीर्घकालिक सुधार कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही हाईवे पर दुर्घटनाएं कम करने के लिए दलपतपुर टोल प्लाजा, छपरा मोड़, चंदौसी कट, मनकरा मोड़, सिहोराबाजे, भदासना कट जैसे ब्लैक स्पाट्स पर जल्द फ्लाईओवर निर्माण के प्रस्ताव एनएचएआइ को भेजने का निर्देश दिया।
सड़क सुरक्षा पर नियमित समीक्षा की आवश्यकता
मंडलायुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा पर केवल बैठकें कर औपचारिकता पूरी नहीं की जा सकतीं। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को मानक के अनुसार जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठकें नियमित कराने के निर्देश दिए। प्रत्येक माह कम-से-कम एक बार सड़क सुरक्षा की समीक्षा होनी चाहिए।
ई-रिक्शा और ई-आटो पर कार्रवाई
मंडलायुक्त ने शहरों में बढ़ती ई-रिक्शा और ई-आटो की अव्यवस्थित आवाजाही पर कहा कि अब सभी जिलों में थानेवार अभियान चलाकर अनधिकृत ई-रिक्शाओं पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ई-रिक्शा जोन और ई-आटो जोन निर्धारित कर उनके कड़ाई से अनुपालन के आदेश दिए।
ग्रामीण क्षेत्रों में चलाएं जागरुकता कार्यक्रम
मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा केवल शहरी मुद्दा नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी जागरुकता कार्यक्रम चलाए जाएं, ताकि दोपहिया चालक हेलमेट का उपयोग करें और बच्चे स्कूल जाते समय सुरक्षित परिवहन का प्रयोग करें। उन्होंने ग्राम पंचायतों में सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजित कर लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने का सुझाव दिया।
यह भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर यौन शोषण, युवक पर केस दर्ज
यह भी पढ़ें: यूट्यूबर महक परी और ऑटो चालक के बीच मारपीट, वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें: अक्षय नवमी पर धार्मिक आयोजन में जुटेंगे श्रद्धालु, 4 नवंबर को होगा पुण्य भोज
यह भी पढ़ें: 12वीं की छात्रा से छेड़खानी, आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वायरल किए फोटो
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us