Advertisment

Moradabad: मंडल रेल प्रबंधक ने यात्री सुविधाओं की ली जानकारी

मंडल रेल प्रबंधक ने मुरादाबाद से काकोरी ,और मीरानपुर कटरा, बालामऊ, दलेल नगर  रेल खंड का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्री सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली बालामऊ स्टेशन पर कमिश्निंग के कार्य का भी निरीक्षण किया।

author-image
Anupam Singh
मकि

स्टेशन का निरीक्षण करते मंडल रेल प्रबंधक।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

मंडल रेल प्रबंधक ने मुरादाबाद से काकोरी ,और मीरानपुर कटरा, बालामऊ, दलेल नगर  रेल खंड का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्री सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। बालामऊ स्टेशन पर कमिश्निंग के कार्य का भी निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें: Moradabad: कहने को स्मार्ट सिटी, समस्याओं का अंबार

लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी 

रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह विभागीय यान द्वारा मुरादाबाद पहुंचे।उन्होंने काकोरी स्टेशन, मीरानपुर कटरा,दलेल नगर, काकोरी स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं की जानकारी ली। इसके बाद बालामऊ स्टेशन पहुंचे यहां उन्होंने कमिश्निंग के कार्य का  निरीक्षण किया। अधीनस्थों कहा की  बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयास जारी रखें। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बालामऊ स्टेशन पर मैकेनिकल इंटरलॉकिंग को इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में परिवर्तित करने का कार्य पूर्ण होने पर संतोष जताया।

यह भी पढ़ें: बैंक मैनेजर के हत्यारों पर लगेगा गैंगेस्टर, सपंत्ति भी होगी जब्त

यह लोग  रहे मौजूद 

कहा की अब परिचालन के कार्य को गति मिलने लगेगी। अनारक्षित व आरक्षित टिकट काउंटर्स का भी निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को यात्रियों की पहुंच के लिए मार्ग शुरू करने के निर्देश दिए। बिजली व्यवस्था प्लेटफार्म नंबर  प्रदर्शित करने और बोर्ड लगवाने की निर्देश दिए। स्टेशन पर गाड़ियों की सूचना के लिए यंत्र को शुरू कराने को कहा। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ मंडल संकेत बहादुर संचार अभियंता प्रथम सुनील कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन अभियंता सामान्य चेतन तनेजा,उपमुख्यअभियंता निर्माण तेजवीर सिंह, उपमुख्य विद्युत मनोज शर्मा,मंडल अभियंता द्वितीय मनीष कुमार शर्मा उपस्थित रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें:  Big Froud: पुलिस वाले दिलायेंगे पांच करोड़, दर्ज की एफआईआर

Advertisment
Advertisment