/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/12/xbPP834kFfgxqncgflmG.jpg)
होली पर अफसरों की ड्यूटी लगा दी गई है। सभी मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण करेंगे। डीएम अनुज सिंह के निर्देश पर होली में अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में मुस्तैद रहने को कहा है।
यह भी पढ़ें:Holi Live: मुरादाबाद में होली का हुड़दंग शुरू, महापौर, पार्षद और बच्चे सभी चेहरे पुते
शहरी क्षेत्र में एडीएम सिटी जिम्मेदारी संभालेंगी तो ग्रामीण क्षेत्र में एडीएम प्रशासन निगाह रखेंगे। सभी एसडीएम को भी जिम्मेदारी दी गई है। वह लगातार अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे। एडीएम सिटी और एसपी सिटी शहर में लगातार सभी स्थानों पर भ्रमण करेंगे। सेक्टर और जोनवार व्यवस्था के अनुसार सभी अधिकारी अपने- अपने क्षेत्रों में रहेंगे।
यह भी पढ़ें:Moradabad: शान हेल्थ केयर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल किया सील
एडीएम सिटी ज्योति और सिटी मजिस्ट्रेट किंशुक को शहर की जिम्मेदारी
एडीएम सिटी ज्योति सिंह के अलावा सिटी मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव कोतवाली, नागफनी आदि क्षेत्र में मौजूद रहेंगी। इसी तरह एसीएम प्रथम मनी अरोड़ा गलशहीद और कटघर क्षेत्र में संबंधित सीओ के साथ दौरा करेंगी। एसीएम द्वितीय अजय मिश्रा सिविल लाइन्स और मझोला क्षेत्र में रहेंगे। होलिका दहन से लेकर होली खेले जाने तक सभी क्षेत्रों में जो भी जुलूस की गतिविधियां होंगी इन सभी पर अधिकारी लगातार निगाह रखेंगे।
शुक्रवार को बंद रहेगी ओपीडी
मुख्य चिकित्सााधिकारी डॉ.कुलदीप सिंह ने बताया कि जनपद के सभी प्रमुख अस्पतालों में होली को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। होली पर हादसों के खतरे को देखते हुए आपातकालीन चिकित्सा इंतजामों को चुस्त दुरुस्त रखने पर फोकस किया गया है। जिला अस्पताल समेत सभी प्रमुख सरकारी एवं निजी अस्पतालों की ओपीडी सेवा शुक्रवार को रंग खेलने के दिन बंद रहेंगी, लेकिन इमरजेंसी में स्टाफ चौबीस घंटे मौजूद रहेगा। आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए तीन शिफ्टों में स्टाफ की ड्यूटी लगाई है।