/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/31/wilwrH1cJwxjYsWsgajM.jpg)
Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों की तरह मुरादाबाद में भी अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश या ओलावृष्टि की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार क्षेत्र में मौसम शुष्क और गर्म बना रहेगा जिससे लोगों को गर्मी से राहत की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं है।
आसमान में बादल छाए रहने के बावजूद वर्षा के कोई संकेत नहीं
मौसम विभाग ने बताया कि मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है और यह रुझान आगामी सप्ताह तक जारी रह सकता है। आसमान में बादल छाए रहने के बावजूद वर्षा के कोई संकेत नहीं हैं। हालांकि प्रदेश के कुछ अन्य हिस्सों जैसे कानपुर और झांसी में तेज हवाओं और हल्की बारिश की गतिविधियाँ दर्ज की गई हैं, लेकिन मुरादाबाद में ऐसी किसी भी गतिविधि की संभावना नहीं जताई गई है।
मानसून की पहली बारिश जून के दूसरे सप्ताह में होने की संभावना
स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे भीषण गर्मी के चलते विशेष सावधानी बरतें। दोपहर के समय अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें, पर्याप्त पानी पीते रहें और गर्मी से बचाव के उपाय अपनाएँ। वह विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून की पहली बारिश जून के दूसरे सप्ताह के बाद ही आने की संभावना है। तब तक मुरादाबाद समेत पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम गर्म और शुष्क ही बना रहेगा।
यह भी पढ़ें: गेट पर लटका मिला अधेड़ का शव,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
यह भी पढ़ें:दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर पथराव,सड़क में घटिया सामग्री को लेकर हुआ विवाद
यह भी पढ़ें:बाबू राम हलवाई का गोदाम सील, अवैध निर्माण के चलते एमडीए ने की कार्रवाई
यह भी पढ़ें:फार्म हाउस पर ले जाकर जूडो खिलाड़ी से छेड़छाड़, कोच पर FIR