/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/02/2Y12BKigD3kJ9b8xcTYl.jpg)
वाईबीएन, संवाददाता।
विभाग जागरूकता तक ही सीमित, क्योंकि नहीं दिखा उसे पग चिन्ह
मूंढापांडे क्षेत्र के सिहोराबाजे गांव के आसपास तेंदुए की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत बढ़ गई है। बीते तीन दिनों से तेंदुआ दिखाई देने के कारण ग्रामीणों में डर का माहौल कायम है। स्थानीय निवासियों द्वारा बनाई गई वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इसी बीच वन विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को जागरूक किया। सिहोराबाजे गांव के क्षेत्र में तेंदुए ने दस्तक दी है।
यह भी पढ़े : सांसद कुंवरानी रुचिवीरा बजट सत्र में पीतलनगरी के विकास का मुददा उठाएंगी
स्थानीय ग्रामीणों को बीते कुछ दिनों से लगातार तेंदुआ दिखाई दे रहा है। गांव वालों का कहना है कि तेंदुआ और दो शावक गांव के खेतों में दिखाई दे रहे हैं। इस कारण अकेले घर से निकलने पर भी डर लग रहा है। गांव में विचरण करते हुए तेंदुए की वीडियो भी स्थानीय निवासियों ने बना ली है, जो कि काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिससे ग्रामीणों में दहशत और बढ़ रही है। तेंदुए की गतिविधि अधिक बढ़ने पर वन विभाग की टीम को भी जानकारी दी गई है। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
यह भी पढ़ें : Moradabad: पीवीसी पैनल की फैक्ट्री के गोदाम में लगी भीषण आग,अफरातफरी का माहौल
डिप्टी रेंजर मनोज वर्मा ने बताया कि वीडियो में तो तेंदुआ दिखाई दे रहा है मगर मौके पर पग चिन्ह नहीं मिले हैं। हालांकि शाम के समय घर से न निकलने के लिए ग्रामीणों से अपील भी की गई है। साथ ही ग्राम प्रधान के सहयोग से मंदिर और मस्जिद से मुनादी करके भी स्थानीय निवासियों को जागरूक किया जा रहा है। बहरहाल के आतंक से लोग घरों में दुबके हुए हैं।