/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/mwWEZOgCqTYgYhMo7EFk.jpg)
पूर्व विधायक सौलत अली Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। दलपतपुर स्थित चौधरी कॉम्प्लेक्स में पूर्व विधायक हाजी सौलत अली के कार्यालय पर पूर्व विधायक स्वर्गीय रियासत हुसैन की 39वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने स्व. हुसैन को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया।
रियासत हुसैन की सोच और सेवा भावना आज भी लोगों के लिए प्रेरणास्रोत
समारोह में सोसाइटी की ओर से विधायक ठाकुर रामवीर सिंह का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि स्वर्गीय रियासत हुसैन का गांव सक्टूनगला जनपद की राजनीति का प्रमुख केंद्र रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर, नारायण दत्त तिवारी, जनेश्वर मिश्र और बाबू जगजीवन राम जैसी राजनीतिक हस्तियां इस गांव की मेहमान नवाज़ी का लुत्फ उठा चुकी हैं।
रामवीर सिंह ने कहा कि स्व. रियासत हुसैन ने लगभग दो दशकों तक क्षेत्र का विधानसभा में नेतृत्व किया और उनकी ओर से लाए गए कई प्रस्ताव आज भी विधानसभा अभिलेखों में दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि रियासत हुसैन की सोच और सेवा भावना आज भी लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग, स्थानीय नेता और समाजसेवी शामिल हुए। सभी ने स्व. हुसैन के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
यह भी पढ़ें:मदरसे के मौलाना पर दो बच्चों से अश्लील हरकत का आरोप, धमकी देकर डराने की कोशिश
यह भी पढ़ें:दुल्हन ने प्रेमी संग मिलकर कराई दूल्हे की हत्या, मुठभेड़ में आरोपी पकड़ा गया
यह भी पढ़ें:दहेज की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता के साथ मारपीट, देवर पर अश्लीलता करने का भी आरोप
यह भी पढ़ें:शराब के नशे में युवकों ने किया धारदार हथियार से हमला,पांच पर केस