Advertisment

Moradabad: 2 से 28 जून तक मुरादाबाद में रोजगार मेला, सीधे इंटरव्यू से मिलेगी नौकरी

Moradabad: जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है। मुरादाबाद में 2 जून से 28 जून 2025 तक विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सुरक्षा क्षेत्र की नौकरियों के लिए युवाओं का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

रोजगार मेला Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00


 मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता।  जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है। मुरादाबाद में 2 जून से 28 जून 2025 तक विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सुरक्षा क्षेत्र की नौकरियों के लिए युवाओं का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। इस मेले में सफल उम्मीदवारों को ₹14,000 से ₹37,000 तक मासिक वेतन वाली नौकरियां मिलेंगी।

युवाओं का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।

इस रोजगार मेले का आयोजन भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद (NSDC) और एसआईएस इंडिया लिमिटेड के सहयोग से किया जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार अपने शैक्षिक प्रमाणपत्रों और पहचान पत्रों के साथ निर्धारित तिथियों पर मेले में पहुंच सकते हैं।

450 से ज्यादा पद, ₹14,000 से ₹37,000 तक वेतन 

बता दे की रोजगार मेले में जिन पदों पर भर्ती की जाएगी, उनमें शामिल हैं:
सुरक्षा जवान – 450 पद (योग्यता हाई स्कूल, लंबाई 168 सेमी, वेतन: ₹14,000 – ₹22,000), सुपरवाइजर – 50 पद (योग्यता: इंटर, लंबाई 170 सेमी, वेतन: ₹18,000 – ₹25,000),  कैश ऑफिसर – 20 पद (योग्यता इंटर, लंबाई 165 सेमी, वेतन: ₹14,000 – ₹22,000),जी.टी.ओ. (ग्रुप ट्रेनिंग ऑफिसर) – 5 पद (योग्यता स्नातक, लंबाई 170 सेमी, वेतन: ₹27,000 – ₹37,000)

कहां-कहां होगा मेला? देखें पूरी सूची

रोजगार मेला मुरादाबाद के अलग-अलग स्कूलों में तय तारीखों पर आयोजित होगा। 2-3 जून जे.एल.एम. इंटर कॉलेज कुंदरकी,  4-5 जून राजकीय इंटर कॉलेज सरकड़ा खास, 16-17 जून राजकीय इंटर कॉलेज रतनपुर कला,18-19 जून राजकीय इंटर कॉलेज भोजपुर, 20-21 जून किसान इंटर कॉलेज अगवानपुर, 23-24 जून: डीएसएम एकेडमी कॉठ, 25-26 जून सर्वोदय इंटर कॉलेज डिलारी, 27-28 जून मुस्लिम इंटर कॉलेज ठाकुरद्वारा युवा रोजगार मेले में भाग लेने के उम्र सीमा 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Advertisment

आत्मनिर्भरता की ओर कदम

यह रोजगार मेला युवाओं के लिए केवल नौकरी पाने का जरिया नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर बनने का भी अवसर है। जहां एक तरफ रोजगार की समस्या को हल करने में मदद मिलेगी, वहीं युवाओं को सीधे चयन की सुविधा भी मिलेगी।

यह भी पढ़ें: गेट पर लटका मिला अधेड़ का शव,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

यह भी पढ़ें: दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर पथराव,सड़क में घटिया सामग्री को लेकर हुआ विवाद

Advertisment

यह भी पढ़ें: बाबू राम हलवाई का गोदाम सील, अवैध निर्माण के चलते एमडीए ने की कार्रवाई

यह भी पढ़ें:  फार्म हाउस पर ले जाकर जूडो खिलाड़ी से छेड़छाड़, कोच पर FIR

latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment