Advertisment

चर्चित यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया का विवाद मुंबई से निकलकर पहुंचा मुरादाबाद की सड़कों पर, मारे गये जूते

हाईवे से गुजरने वालों से युट्यूबर रणबीर इलाहाबादीया के प्रतीकात्मक चित्रों पर जूते मरवाये गये। इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से युट्यूबर रणबीर इलाहाबादीया को जेल में ठूंसने की मांग की।

author-image
Anupam Singh
हीे

जूते मारते हुए लोग।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

चर्चित यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया का विवाद अब मुंबई से निकलकर मुरादाबाद की सड़कों तक पहुंच गया है। यूट्यूटबर और उसकी टीम के खिलाफ यहां के युवाओं में जबरदस्त आक्रोश है। मुरादाबाद में युट्यूबर रणबीर इलाहाबादीया के खिलाफ युवाओं ने प्रदर्शन किया और उसके प्रतीकात्मक चित्रों पर जूते चप्पल बरसाये। मंगलवार को बड़ी संख्या में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता मुरादाबाद-आगरा स्टेट हाईवे पर एकत्र हुए। यहां पर उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया और हाईवे पर ठर्कियों को जूता मार समारोह का बैनर टांगा। तत्पश्चात उधर से गुजरने वालों से युट्यूबर रणबीर इलाहाबादीया के प्रतीकात्मक चित्रों पर जूते मरवाये। इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से युट्यूबर रणबीर इलाहाबादीया को जेल में ठूंसने की मांग की। इसके बाद यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इनका पुतला दहन किया। इस मौके पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव हसन जैदी,अशद,अदनान अमन,जोरावर बाबा,मंसूर,मोनू कुमार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:Moradabad में फूड प्वाइजनिंग से 200 लोग एडमिट, कई की हालत गंभीर

जाने कौन हैं रणवीर इलाहाबादिया

Advertisment

रणवीर इलाहाबादिया चर्चित यूट्यूबर हैं। वह अपने यूट्यब पॉडकास्ट में फिल्मी हस्तियों और अलग-अलग क्षेत्र के दिग्गजों से चर्चा करते नजर आते हैं। इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर तक, हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग रही है। मगर,हाल ही में समय रैना के शो में उन्होंने जिस तरह की टिप्पणी की,उसके बाद यूजर्स की नाराजगी फूटी है। रणवीर व समय रैना के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की जा रही है। फिल्म जगत और राजनीतिक घराने की हस्तियों ने भी रणवीर की टिप्पणी की आलोचना की है।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद कलेक्ट्रेट पर वाल्मीकि समाज ने किया प्रदर्शन

Advertisment

Advertisment
Advertisment