Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में हर राशन कार्ड की होगी जांच, अपात्रों के कटेंगे नाम

Moradabad: राशन कार्डधारकों की पात्रता की जांच को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। मंडलायुक्त की ओर से कराए गए सैंपल सर्वे में बड़ी संख्या में अपात्र लाभार्थी मिलने के बाद जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कार्रवाई तेज कर दी है।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।  राशन कार्डधारकों की पात्रता की जांच को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। मंडलायुक्त की ओर से कराए गए सैंपल सर्वे में बड़ी संख्या में अपात्र लाभार्थी मिलने के बाद जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कार्रवाई तेज कर दी है। जिले की सभी चार तहसीलों और नगरीय क्षेत्रों में राशन कार्डों की व्यापक जांच शुरू कर दी गई है।

बड़ी संख्या में अपात्र लोग सरकारी अनाज का लाभ ले रहे

प्रशासन की ओर से गठित जांच टीमों में नायब तहसीलदार, लेखपाल और आपूर्ति विभाग के कर्मचारी शामिल किए गए हैं। हर टीम में तीन सदस्य तैनात किए गए हैं, जो घर-घर जाकर जांच कर रहे हैं कि कार्डधारक पात्र हैं या नहीं। जांच में अपात्र पाए गए लोगों के कार्ड निरस्त किए जाएंगे, जबकि पात्र लेकिन वंचित लोगों के नाम सूची में जोड़े जाएंगे। मंडलायुक्त की ओर से हाल ही में कराए गए सर्वे में हर ब्लॉक के एक गांव में अंत्योदय कार्डधारकों की जांच हुई थी। इस दौरान मंडल भर में एक हजार से अधिक अपात्र कार्डधारी पाए गए। इसके बाद मंडलायुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उसी क्रम में मुरादाबाद में भी अभियान शुरू किया गया है।

जिले में इस समय करीब 1200 राशन की दुकानों से लगभग साढ़े पांच लाख उपभोक्ता लाभान्वित हो रहे हैं। इनमें अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों की संख्या सबसे अधिक है। अधिकारियों का मानना है कि अब भी बड़ी संख्या में अपात्र लोग सरकारी अनाज का लाभ ले रहे हैं।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी। अपात्रों को सूची से बाहर किया जाएगा और जरूरतमंदों को लाभ दिलाया जाएगा। अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक सभी कार्डों की जांच पूरी नहीं हो जाती।

यह भी पढ़ें: मदरसे के मौलाना पर दो बच्चों से अश्लील हरकत का आरोप, धमकी देकर डराने की कोशिश

Advertisment

यह भी पढ़ें: दुल्हन ने प्रेमी संग मिलकर कराई दूल्हे की हत्या, मुठभेड़ में आरोपी पकड़ा गया

यह भी पढ़ें: दहेज की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता के साथ मारपीट, देवर पर अश्लीलता करने का भी आरोप

यह भी पढ़ें: शराब के नशे में युवकों ने किया धारदार हथियार से हमला,पांच पर केस

Advertisment
Advertisment
Advertisment