Advertisment

Moradabad: अमरोहा में पटाखा फैक्टरी में धमाका, चार महिला मजदूरों की मौत, कई घायल

Moradabad: अमरोहा जिले में सोमवार को हुए एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। रजबपुर थाना क्षेत्र के अतरासी गांव के जंगल में स्थित एक पटाखा फैक्टरी में अचानक हुए भीषण धमाके से चार महिला श्रमिकों की जान चली गई

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

Photograph:पटाखा फैक्टरी मेंभीषण धमाका (Moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में सोमवार को हुए एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। रजबपुर थाना क्षेत्र के अतरासी गांव के जंगल में स्थित एक पटाखा फैक्टरी में अचानक हुए भीषण धमाके से चार महिला श्रमिकों की जान चली गई जबकि छह से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।

Advertisment

प्रशासनिक टीमें ने मौके पर पहुंच के बचाव कार्य शुरू किया

वाईबीएन
Photograph:पटाखा फैक्टरी मेंभीषण धमाका  (Moradabad )

Advertisment

विस्फोट इतना तेज था कि फैक्टरी का पूरा टीनशेड ढह गया और मलबे में कई मजदूर दब गए। धमाके के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गांव के लोग सबसे पहले मदद के लिए दौड़े और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। थोड़ी ही देर में पुलिस, फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक टीमें भी मौके पर पहुंच गईं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। मृतक महिलाओं की पहचान अभी नहीं हो सकी है क्योंकि शव बुरी तरह से झुलस चुके हैं। कुछ शवों के अंग तक अलग-अलग जगह बिखर गए हैं जिससे स्थिति और भी भयावह हो गई।

विस्फोट किस कारण से हुआ इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है

 घटना के बाद जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स और एसपी अमित कुमार आनंद मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति बनाई गई है, जो फैक्टरी के लाइसेंस, सुरक्षा मानकों और संचालन से जुड़े हर पहलू की जांच करेगी। प्रशासन का कहना है कि फैक्टरी एक हापुड़ निवासी व्यक्ति की बताई जा रही है और दस्तावेजों की जांच जारी है। विस्फोट के कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है, लेकिन प्रारंभिक जांच में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है।

Advertisment

फिलहाल, पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद हैं और विस्फोटकों के अवशेष जुटाए जा रहे हैं। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। लोग अब भी दहशत में हैं और हादसे की पूरी सच्चाई सामने आने का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में गर्मी का कहर जारी, उमस ने किया बेहाल

यह भी पढ़ें:सीबीआई अफसर बनकर किया महिला को कॉल,ट्रांसफर करा ली लाखों की रकम

Advertisment

यह भी पढ़ें:पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने बेटों संग व्यापारी के घर में घुसकर की मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना

Advertisment
Advertisment