/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/02/uKqBTwg8vpdWefXqF8u7.jpg)
भोजपुर थाना क्षेत्र के एक किसान ने अपनी जमीन का सौदा किया और 18 लाख रुपये ले लिया। बाद में बैनामा भी नहीं किया पीड़ित ने एफआईआर दर्ज कराई है। दर्ज एफआईआर के मुताबिक सिविल लाइंस क्षेत्र निवासी पीड़ित की तहरीर पर भोजपुर थाना पुलिस ने आरोपी नसीम अहमद के खिलाफ केस दर्ज किया है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के हरथला मंगल बाजार निवासी मोहम्मद आरिफ ने भोजपुर थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया, कि 21 सितंबर 2022 को वह अपने घर से भोजपुर जा रहा था। रास्ते में भोजपुर थाना क्षेत्र के डिलारी रोड पर गौरहपुर सुल्तानपुर के पास काजीपुरा निवासी नसीम अहमद बैठा मिला। वहां उसने बताया कि यह जमीन मेरी है, जिसे मैं बेचना चाहता हूं। इसके बाद उसने जमीन की खतौनी और बैनामा भी दिखाया। इसके बाद उसने बताया कि उसके हिस्से में 1.75 बीघा अर्थात 1123 वर्ग मीटर जमीन आएगी, जिसे 18 लाख में बेचना है। आरिफ के अनुसार नसीम की बातों पर विश्वास करके उन्होंने जमीन का सौदा कर लिया और 21 सितंबर को 5.85 लाख रुपये नसीम अहमद के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से एडवांस के रूप में दे दिए, इसके बाद 13 दिसंबर 2022 से 6 मार्च 2023 के बीच शेष 12.15 लाख रुपये भी दे दिए। इस तरह उसने कुल 18 लाख रुपये आरोपी ने ले लिए, लेकिन बैनामा नहीं किया। बाद में बैनामा करने के लिए कहने पर वह टालमटोल करने लगा।
किसान की जमीन भी कम निकली
पीड़ित आमिर के अनुसार बाद में उन्होंने सदर तहसील में जाकर जानकारी की, तो पता चला कि जिस जमीन को नसीर अहमद बेचने की बात किया था,उसमें उसके हिस्से में केवल 325 वर्ग गज जमीन ही आ रही है। आरोप लगाया कि बाकी जमीन को खुद की बताकर आरोपी ने साजिश के तहत उससे 18 लाख रुपये ले लिए। अब रकम वापस मांगने पर आरोपी जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगा। इस संबंध में एसएचओ भोजपुर शरद मलिक ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी नसीम अहमद के खिलाफ धोखाधड़ी कर रकम हड़पने और धमकी देने का केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:नगर निगम खुद सबसे बड़ा बकायेदार, लोग पूछ रहे हैं कब जमा करेंगे नगर आयुक्त
यह भी पढ़ें:हवा में जहर घोल रही 34 ई-कचरा फैक्ट्रियां होंगी ध्वस्त,बोर्ड ने मांगी पीएसी की मदद