Advertisment

उचित मुआवजा न मिलने पर भड़के मुरादाबाद के किसान, मिले मंडलायुक्त से

भारतीय किसान यूनियन टिकैत संगठन के पदाधिकारी गुरुवार को मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे। यहां पहुंचकर किसानों ने अपनी समस्याओं के संबंध में मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने अपनी जगह की उचित मूल्य दिलाने की मांग की।

author-image
Anupam Singh
kissan

भारतीय किसान यूनियन टिकैट गुट के पदाधिकारी पहुंचे कमिश्नर कार्यालय ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन, संवाददाता।

मंडलायुक्त  से किसानों को मिला आश्वासन 

भारतीय किसान यूनियन टिकैत संगठन के पदाधिकारी गुरुवार को मंडलायुक्त  कार्यालय पहुंचे। यहां पहुंचकर किसानों ने अपनी समस्याओं के संबंध में मंडल आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने अपनी जगह की उचित मूल्य दिलाने और कांठ स्थित पक्की सड़क को जनपद मुरादाबाद के दस्तावेजों में दर्ज कराने की मांग की। 

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में आज साफ रहेगा मौसम, अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस जाएगा तापमान

सर्किल रेट के हिसाब से किसानों को मिले पैसा 

 संगठन के महानगर सचिव सुदेश कुमार बेनीवाल ने बताया कि ग्राम कालीलेट के किसानों की कुछ जगह जनपद अमरोहा के रेलवे कंटेनर में प्रस्तावित है। अगर किसानों कि पक्की जगह बैनामा कराने जाता है, तो उस पर स्टांप ड्यूटी 61 लाख रुपये की लगती है, लेकिन सरकार किसानों की जमीन का मूल्य मात्र 31 लाख रुपये का लगा रही है। 

यह भी पढ़ें: तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी का दावा, वह नर्सिंग एक्सीलेंस सर्टिफिकेट पाने वाला नॉर्थ इंडिया का पहला मेडिकल कॉलेज

आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे किसान 

Advertisment

 यह सड़क जिला पंचायत द्वारा सन 2018-19 में बनवाई गई थी। उसके बाद भी किसानों को उचित सर्किल रेट नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर किसानों की जगह रेलवे कंटेनर में प्रस्तावित होती है,तो हम लोगों को 61 लाख रुपये के हिसाब से मुआवजा मिलना चाहिए। जिससे किसानों को अपनी जगह का उचित मूल्य मिल सके। बताया कि अगर किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ,तो किसान आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। इस मौके पर रविंद्र सिंह,लल्लू सिंह, राजकुमार, नीरज आदि लोग उपस्थित रहे

Advertisment
Advertisment