Advertisment

40 लाख की फर्जी एफडीआर लगाने पर ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज

इस तरह का खेल ना तो ठेकेदार ने पहली बार किया और ना ही किसी विभाग के अधिशासी अभियंता ने। सूत्र बताते हैं कि ठेकेदार क्या कर रहा है? इसकी पूरी जानकारी अधिशासी अभियंता को पहले से रहती है।

author-image
Anupam Singh
अइ
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

राजकीय पॉलिटेक्निक भवन निर्माण के लिए 40 लाख रुपये की फर्जी एफडीआर जमा करने पर अधिशासी अभियंता उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। तहसील मुख्यालय पर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है।

श्री राम कंस्ट्रक्शन कंपनी मैनपुरी पर हुई कार्रवाई

इसका ठेका श्री राम कंस्ट्रक्शन कंपनी मैनपुरी ने लिया था, जिसके लिए अनुबंध के तहत 23 लाख 13 हजार रुपया,10 लाख और 7 लाख रुपया की एफडीआर जमा कराई थी। बैंक ने इन तीनों एफडीआर को फर्जी करार दिया। फर्म की ओर से अब तक मुख्य भवन, वर्कशॉप, ओएचटी एवं बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य कराया जा चुका है, जबकि 60 सीट के ब्बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल, प्रधानाचार्य आवास, टाइप वन और टू के भवन का निर्माण किया जाना है।

एक्शन में अधिशासी अभियंता

अधिशासी अभियंता उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद, कमल सिंह की तहरीर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद कोतवाली में ठेकेदार मैनपुरी निवासी नीरज कुमार पुत्र रामनाथ सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।

क्या सही में फर्जी एफडीआर से अनभिज्ञ थे अधिशासी अभियंता

इस तरह का खेल ना तो ठेकेदार ने पहली बार किया और ना ही किसी विभाग के अधिशासी अभियंता ने। सूत्र बताते हैं कि ठेकेदार क्या कर रहा है? इसकी पूरी जानकारी अधिशासी अभियंता को पहले से रहती है। मगर जब किसी फर्म से बात बिगड़ जाती है तो अधिशासी अभियंता इस तरह से कार्रवाई को अंजाम देते हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: धाकड़ सिटी मजिस्ट्रेट के आगे मुरादाबाद बीजेपी के नेताओं ने टेके घुटने

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में बीजेपी ने देहात को साधा और बताई कार्यकर्ताओं की उपयोगिता

Advertisment
Advertisment