/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/hfzyCiamRUdBLPqMGnvN.jpg)
थाना मूंढापांडे के रौंडाझौंडा चौकी क्षेत्र निवासी ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी दो अप्रैल को पशुओं को चारा डालने गई थी। उसके बाद से वापस नहीं लौटी। आरोप लगाया कि गांव का ही बिंटू नाम का युवक शादी का झांसा देकर उसे बहलाफुसला कर अगवा करके ले गया है। पीड़ित के अनुसार वह अपने परिवार वालों के साथ आरोपी के घर जाकर बेटी के बारे में पूछताछ की तो आरोपी के परिजनों ने उनके साथ मारपीट कर दी। किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे।
एसएचओ बोले, एफआईआर दर्ज कर ली गई
एसएचओ मूंढापांडे राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी बिंटू, उसके पिता भतरपाल, चाचा उदय सिंह और बनवारी के खिलाफ अपहरण और मारपीट का केस दर्ज किया गया है। किशोरी की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस टीम जुटी है। इसके अलावा आरोपियों के नंबर भी सर्विलांस पर लगा दिये गये हैं, जिससे लोकेशन ट्रैस होती रहे।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बदली शहर की तस्वीर
यह भी पढ़ें:चाइनीज मांझे के साथ दुकानदार गिरफ्तार, एफआईआर दर्ज
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बोतल बंद पेयजल माफिया सक्रिय, सार्वजनिक स्थलों के हैंडपंप खराब