/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/07/H49Rq4zpPe2BrWMqIs8E.jpg)
सोमवार को दिल्ली रोड स्थित एक एक्सपोर्ट फर्म में आग लग गई। इससे वहां अफरातफरी मच गई। डस्ट कलेक्टर मशीन में चिंगारी लगने की वजह से आग भड़क उठी। एक्सपोर्ट फर्म के फायर फाइटिंग सिस्टम के साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें:Bhartiya Valmiki Dharma Samaj ने घर वापसी पर किया हवन पूजन, पिता ने बच्चों का करा दिया था खतना
काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने से एक्सपोर्ट फैक्ट्री में लाखों रुपये के नुकसान का अंदेशा है। होली पर बंद रहने के बाद सोमवार को दिल्ली रोड स्थित एक्सपोर्ट फर्म ग्लोब मेटल एंड ग्लास पर काम शुरू होने के कुछ समय बाद आग लग गई।
यह भी पढ़ें:Moradabad: राशन डीलर ने गरीबों के गेहूं में मिलाया रेत और बोला, लेना हो तो लो, नहीं तो जाओ भाड़ में
फर्म के संचालक सुनील कुमार पुगला ने अंदेशा जताते हुए कहा कि उत्पादों को तैयार करने के लिए लकड़ी को काटने के दौरान निकली चिंगारी डस्ट कलेक्टर मशीन में पड़ गई जिसके चलते आग भड़क उठी। डस्ट कलेक्टर मशीन लकड़ी के बुरादे आदि को इकट्ठा कर लेती है। आग लगने से मशीन को काफी नुकसान पहुंचने का अनुमान है।