Advertisment

Moradabad: गेहूं क्रय केंद्र के गोदाम में लगी आग, खरीद की फाइलें और रिकार्ड जलकर हुए स्वाहा

Moradabad: मंडी समिति में खाद्य विभाग के गेहूं क्रय केंद्र के गोदाम में भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग की विकरालता को देखते हुए अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई

author-image
Anupam Singh
एडिट
वाईबीएन

गेहूं क्रय केंद्र में लगी आग Photograph: (moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

गेहूं क्रय केंद्र के गोदाम में लगी आग, खरीद की फाइलें और रिकार्ड जलकर हुए स्वाहा
मझोला स्थित मंडी समिति परिसर में खाद्य विभाग के गेहूं खरीद क्रय केंद्र गोदाम में अचानक आग लग गई। आग लगने से गेहूं और उसके खरीद की फाइलें जलकर राख हो गई हैं। सूचना पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी विनीता मिश्रा मौके पर पहुंची और इसकी जानकारी ली। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल सका है।

जिला खाद्य विपणन अधिकारी बताई आग की वजह 

मंडी समिति में खाद्य विभाग के गेहूं क्रय केंद्र के गोदाम में भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग की विकरालता को देखते हुए अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई, जिस पर अग्निशमन दल की गाड़ियां मौके पर पहुंची है। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा रहा है, जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि आग शार्ट सर्किट या किस वजह से लगी, इसकी जानकारी अभी नहीं है।

Advertisment

गेहूं चोरी का शक गहराया
आग लगने की एक वजह यह चर्चा में है। कुछ लोगों ने गेहूं को वहां से दूसरे जगह शिफ्ट करवा दिया है। इसके बाद अचानक आग लग गई। सारे रिकार्ड जलकर राख हो गए। अग्निशमन विभाग अभी नुकसान का आंकलन कर रहा है।

यह भी पढ़ें:भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे मुरादाबाद नगर निगम के चीफ इंजीनियर

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बदली शहर की तस्वीर

Advertisment
Advertisment