Advertisment

खाद्य विभाग ने 107 दुकानों का निरीक्षण कर 58 नमूने एकत्र किये

टीम ने खोया के 11, पनीर के सात, दूध से बने पदार्थों के सात, खाद्य तेल के 4, घी एवं वनस्पति के एक, रंगीन कचरी, पापड़ चिप्स आदि के तीन, नमकीन के दो व अन्य कुल 23 नमूने भरे।

author-image
Anupam Singh
किही
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन, संवाददाता।

खाद्य विभाग ने कुल 58 नमूने लेकर लैब को भेजा है। इसमें दूध से बने पदार्थों के नमूने ज्यादा रहे। होली को लेकर विशेष अभियान छह दिन चलाया गया। कुल 107 निरीक्षण खाद्य विभाग ने किए। करीब छह दिन तक चले अभियान में खाद्य विभाग ने तमाम जगह साफ-सफाई की हिदायत दी और खाद्य पदार्थों के रख रखाव पर फोकस किया।

यह भी पढ़ें:Holi Live: मुरादाबाद में होली का हुड़दंग शुरू, महापौर, पार्षद और बच्चे सभी चेहरे पुते

सबसे ज्यादा खोया के लिए नमूने

Advertisment

 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम बनाकर छापेमारी की। सहायक आयुक्त खाद्य राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि छह दिनों में हमारी टीम ने खोया के 11, पनीर के सात, दूध से बने पदार्थों के सात, खाद्य तेल के 4, घी एवं वनस्पति के एक, रंगीन कचरी, पापड़ चिप्स आदि के तीन, नमकीन के दो व अन्य कुल 23 नमूने भरे। इसमें विभिन्न खाद्य पदार्थ शामिल रहे। उन्होंने बताया कि सभी नमूनों को लैब में परीक्षण के लिए भेजा गया है। 

यह भी पढ़ें:Moradabad: शान हेल्थ केयर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल किया सील

रिपोर्ट आने पर दुकानदारों पर होगी कार्रवाई

Advertisment

वहां से रिपोर्ट आने के बाद उसी के अनुसार एक्शन लिया जाएगा। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह यादव, एसएसडी सच्चन, राजीव कुमार आदि ने नमूने भरे। खाद्य विभाग ने कहा कि मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए हर संभव प्रयास हो रहा है। जिससे किसी व्यक्ति की सेहत न बिगड़े।

Advertisment
Advertisment