Advertisment

Moradabad: बिना लाइसेंस चल रहे रेस्टोरेंट में शराब पिलाते खाद्य विभाग की टीम ने पकड़ा

सहायक खाद्य आयुक्त (द्वितीय) ने बताया कि डिप्टीगंज कचहरी में एक रेस्टोरेंट बिना लाइसेंस चल रहा है। सूचना के आधार पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने छापा मारा तो रेस्टोरेंट संचालक करन सिंह लोगों को शराब पिला रहा था।

author-image
Anupam Singh
 djd
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

मुरादाबाद की खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मंगलवार को थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में डिप्टीगंज कचहरी स्थित रेस्टोरेंट में छापा मारकर बिना लाइसेंस चल रहे रेस्टोरेंट में शराब पिलाते हुए पकड़ लिया। संचालक के पास रेस्टोरेंट का भी लाइसेंस नहीं था। सहायक खाद्य आयुक्त (द्वितीय) राजवंश श्रीवास्तव के निर्देश पर रेस्टोरेंट बंद करा दिया गया। सहायक खाद्य आयुक्त (द्वितीय) ने बताया कि उन्हें आज सूचना मिली कि डिप्टीगंज कचहरी में एक रेस्टोरेंट बिना लाइसेंस चल रहा है।

यह भी पढ़ें:चर्चित यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया का विवाद मुंबई से निकलकर पहुंचा मुरादाबाद की सड़कों पर, मारे गये जूते

सूचना के आधार पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने छापा मारा तो रेस्टोरेंट संचालक करन सिंह लोगों को शराब पिला रहा था। वह रेस्टोरेंट संचालन का लाइसेंस भी नहीं दिखा सका। वीडियो रिकार्डिंग के बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मौके से उबली हुई लोबिया और नमकीन का सैंपल भरा। सैंपल को जांच के लिए वाराणसी स्थित लैब भेजा गया है। सहायक खाद्य आयुक्त के निर्देश पर तत्काल रेस्टोरेंट को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने बंद करा दिया। उन्होंने बताया कि कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी।

यह भी पढ़ें:Moradabad में फूड प्वाइजनिंग से 200 लोग एडमिट, कई की हालत गंभीर

Advertisment
Advertisment