/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/pUxq5jcJhkFFS5f549CA.jpeg)
प्रदर्शनकारी
मुरादाबाद में साप्ताहिक बाजार बंद होने से फड़ पटरी वालों में रोष है। वहीं फुटपाथ व्यापारी एसोसिएशन ने कलेक्ट्रेट पहुंच अपना रोष जताया। साथ जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान उन्होने कहा कि अभी तक साप्ताहिक बाजार नहीं लग रहा है पहले भी कई बार इस विषय में अधिकारियों को अवगत कराया था. लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं निकला है
यह भी पढ़ें: Moradabad: वार्ड-32, स्मार्ट सिटी में बदहाल जिंदगी
साप्ताहिक बाजार बंदी से खफा फुटपाथ व्यापारी
मुरादाबाद में साप्ताहिक बाजार बंदी के विरोध में फड़ पटरी वाले कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। उनका कहना था कि फड़ पटरी बंद होने से उनका रोजगार छिन जाएगा।और उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा ।इस दौरान उन्होने कहा कि अभी तक साप्ताहिक बाजार नहीं लग रहा है पहले भी कई बार इस विषय में अधिकारियों को अवगत कराया था. लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं निकला है ।इसलिए एक बार फिर हमने शांतिपूर्वक तरीके से जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है।साथ ही समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने की गुहार लगाई है। वहीं अब देखना यह होगा कि कब जाकर इन फुटपाथ व्यापारियों की समस्या का समाधान किया जाता है ।
यह भी पढ़ें:Moradabad: नगर निगम के अफसरों ने आवंटी के साथ कर दिया खेला, निलामी निकली किसी की, दुकान दे दिया किसी और को