Advertisment

Moradabad: शराब के रेट हुये डाउन, एक की जगह खरीद रहे हैं लोग दो-दो बोतल

जैसे ही शहर में शराब की कीमत कम होने की सूचना फैली तो शराब के शौकीन दुकान पर पहुंच गए और अपने लिए शराब की बोतलें खरीदना शुरू कर दीं। शराब की दुकानों के बाहर अच्छी खासी भीड़ लगी हुई है।

author-image
Anupam Singh
एडिट
िह

शराब की दुकान पर लगी लोगों की भीड़।

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

मार्च का महीना आने ही वाला है उससे पहले ही उत्तर प्रदेश में शराब की कीमतों में भारी गिरावट हुई है। शराब की दुकानों बाहर नई रेटलिस्ट के पोस्टर भी चस्पा कर दिए गए हैं जिसको लेकर शराब शौकीनों ने शराब की दुकान पर पहुंचना शुरू कर दिया है।

कीमत कम होने के बाद शराब स्टॉक करने लगे शौकीन

जैसे ही शहर में शराब की कीमत कम होने की सूचना फैली तो शराब के शौकीन दुकान पर पहुंच गए और अपने लिए शराब की बोतलें खरीदना शुरू कर दीं।शराब की दुकानों के बाहर अच्छी  खासी भीड़ लगी हुई है।ओर लोग ज्यादा से ज्यादा शराब खरीदकर उसे स्टॉक करने में लगे हैं।

यह भी पढ़ें: Moradabad: 25 लाख की पीतल की सीट को कारोबारियों ने अपना बताने से किया इंकार

ई-लॉटरी के माध्यम से मिलेगा लाइसेंस,पुराने लाइसेंसों का नहीं होगा नवीनीकरण

Advertisment

नई आबकारी नीति को लेकर अहम फैसले लिए गए हैं उन्हीं में से एक है कि अब देशी शराब, विदेशी शराब और बीयर की दुकानों का लाइसेंस ई-लॉटरी सिस्टम से मिलेगा। इस बार विभाग पुराने लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं करेगा, इससे पहले भी 2018-2019 में शराब की दुकानें ई-लॉटरी सिस्टम से ही आवंटित हुई थीं।

यह भी पढ़ें:Moradabad: श्रीलंका व गल्फ कंट्री के ग्राहकों को भा रही मुरादाबाद की नक्कासी,300 करोड़ के कारोबार का अनुमान 

Advertisment
Advertisment