Advertisment

Moradabad: भगवान श्री कृष्ण और बलराम की रथयात्रा में विदेशी भक्त पेश करेंगे भजन

इस्कॉन प्रचार समिति की ओर से शुक्रवार को प्रेस वार्ता आयोजित की गई,जिसमें आगामी दो मार्च को निकलने वाली भगवान श्री कृष्ण-बलराम की भव्य रथयात्रा को लेकर जानकारियां दीं।यह रथयात्रा गवर्नमेंट कॉलेज से शुरू होकर आरएसडी स्कूल तक पहुंचेगी।

author-image
Avik Kumar
िहिह

प्रेस वार्ता में उपस्थित इस्कॉन प्रचार समिति के प्रमुख सदस्य उज्ज्वल सुंदर दास व अन्य।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

आशियाना स्थित इस्कॉन प्रचार समिति की ओर से इस्कॉन केंद्र पर शुक्रवार को प्रेस वार्ता आयोजित की गई,जिसमें आगामी दो मार्च को निकलने वाली भगवान श्री कृष्ण-बलराम की भव्य रथयात्रा को लेकर जानकारियां दीं।

यह भी पढ़ें: Moradabad: मुरादाबाद को मिला नया विज्ञान पथ, स्मार्ट सिटी की दिशा में एक और नया कदम

रथ यात्रा में आकर्षण का केंद्र रहेंगी झांकियां 

Advertisment

इस्कॉन प्रचार समिति के प्रमुख सदस्य उज्ज्वल सुंदर दास ने बताया कि यह दिव्य रथयात्रा दो मार्च को गवर्नमेंट कॉलेज से शुरू होकर आरएसडी स्कूल तक पहुंचेगी। यात्रा में भक्तों की ओर से मधुर हरिनाम संकीर्तन किया जाएगा और भक्तिमय नृत्य भी आकर्षण का केंद्र रहेगा।  कहा कि रथयात्रा में भगवान श्री कृष्ण-बलराम की आलौकिक झांकी निकलेगी,जिसे भव्य रूप से सजाया जाएगा। यात्रा मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा की जाएगी और भक्तों के लिए प्रसाद वितरण व भंडारे लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Moraadbad: विधवा महिला ने ससुराल वालों पर लगाया मारपीट का आरोप

रॉक बैंड की रहेगी धूम 

Advertisment

उन्होंने बताया कि इस्कॉन के विदेशी भक्त भी यात्रा में भाग लेंगे और रॉक बैंड कीर्तन प्रस्तुत करेगा। रथयात्रा का विशेष आकर्षण भगवान श्री कृष्ण-बलराम का 56 भोग होगा, जिसे भक्तों की ओर से प्रेम और श्रद्धा के साथ अर्पित किया जाएगा। उन्होंने अंत में कहा कि इस्कॉन प्रचार समिति का उद्देश्य भक्ति संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है और यह रथयात्रा उसी भावना का एक हिस्सा है। इस दौरान सभी नगरवासियों से रथ यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में आकर जुड़ने की अपील की। इस मौके पर अरुण उदय कीर्तन दास,शरण प्रिय दास,सचि नंदन दास,महामुनि दास,राधिका माधव दास,साक्षी गौरांग दास,श्याम कुंड दास,ओजस्वी दास,सहदेव दास, चैतन्य सेवक दास,मोहित अग्रवाल,पुनीत सहाय,मीडिया प्रभारी राधा कांत गिरधारी दास मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें: Moraadbad: किसी से कम नहीं हैं बेटियां,खेल में आगे बढ़ कर रही हैं नाम रोशन

Advertisment
Advertisment