/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/17/PpSo7PNxQRsiMpLqYOn4.jpg)
थाना-मू्ँढापाण्डे
मूंढापांडे थाना क्षेत्र में गोवंशीय पशु का वध कर गौमांस का बंटवारा कर रहे चार आरोपियों को पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ लिया।जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में पकडे गए चारों आरोपियों से पुलिस ने जब पूछताछ की तो वह खुद बता रहे है की यह गोवंशीय पशु का मांस है। इनके पास से 60 किलो से अधिक गौमांस बरामद कर पुलिस ने बीती 12 मार्च को मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया था। जिसके बाद बंटवारे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आरोपियों के पास से गोवंश और वध करने के औजार बरामद
मुरादाबाद जनपद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव भायपुर में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक मकान में कुछ लोग गोवंशीय पशु का वध करने वाले हैं और उसके मांस को आपस में बांटने वाले हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए मकान में छापा मार दिया और वहां मौजूद चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों के पास से 60 किलो गौमांस और वध करने के उपकरण भी मिले हैं। पकड़े गए चारों आरोपी हनीफ, जाहिद,असरफ अली और छोटे गौवंशीय पशु का वध करने के बाद उसके मांस का बंटवारा कर रहे थे। पुलिस के द्वारा रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद आरोपियों से पूछताछ का एक वीडियो भी पुलिस के द्वारा बनाया गया था।
यह भी पढ़ें:राशन डीलर ने गरीबों के गेहूं में मिलाया रेत और बोला, लेना हो तो लो, नहीं तो जाओ भाड़ में
वहीं मामले पर जानकारी देते हुए एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव भायपुर का है। जहां पर मूंढापांडे थाना प्रभारी को एक सूचना मिली थी कि कुछ लोग गौकशी करने वाले हैं। और कुछ गौमांस भी पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस टीम वहां पहुंची। और वहां मौजूद मांस को कब्जे में लेकर उसके परीक्षण के लिए भेजा गया है। मौके से 4 लोगों की गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें:Bhartiya Valmiki Dharma Samaj ने घर वापसी पर किया हवन पूजन, पिता ने बच्चों का करा दिया था खतना
यह भी पढ़ें:Moradabad: हिंदू परिवार बना मुस्लिम, बच्चों का कराया खतना, समाज के लोग डीआईजी से मिले