Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में एक रात में चार दुकानों में चोरी, लाखों का नुकसान

Moradabad: भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव चांदपुर में देर रात चोरों ने एक ही रात में चार दुकानों को निशाना बनाकर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

भगतपुर थाना Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।  भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव चांदपुर में देर रात चोरों ने एक ही रात में चार दुकानों को निशाना बनाकर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। जिन दुकानों में चोरी हुई, उनमें रमेश कुमार जैन की ज्वेलरी की दुकान, अजय कुमार की आर्टिफिशियल ज्वेलरी शॉप राजेश कुमार गुप्ता की रेडीमेड कपड़ों की दुकान और संजय कुमार अग्रवाल की किराना दुकान शामिल हैं।

फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची

चोरों ने शटर के ताले तोड़कर दुकानों में घुसपैठ की और कीमती सामान और नकदी चोरी कर ली। वारदात की सूचना मिलने पर थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। क्षेत्राधिकारी ठाकुरद्वारा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बताया कि दुकानदारों की ओर से अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है लेकिन अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।

पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और आसपास के अन्य तकनीकी सुरागों के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है। इस वारदात के बाद स्थानीय व्यापारियों में भारी आक्रोश है। उन्होंने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी और चोरी का सामान बरामद करने की मांग की है। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो वे विरोध प्रदर्शन का रास्ता अपना सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मदरसे से भागा नाबालिग मुरादाबाद स्टेशन पर मिला, चाइल्ड लाइन ने लिया संरक्षण

Advertisment

यह भी पढ़ें: प्रेमी संग पकड़े जाने पर पत्नी ने दी धमकी, प्रेमी के साथ मिलकर तुझे मार डालूंगी

यह भी पढ़ें: तेज़ रफ्तार कार ने ली सपा नेता की पोती की जान, गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी को पीटा

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में बादलों की आवाजाही, शाम तक बारिश की संभावना

Advertisment
Advertisment