/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/16/v4a31iMfJskvNpSHnE83.jpg)
Photograph:थाना कटघर (Moradabad )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।थाना कटघर के क्षेत्र छोटी मंडी राम मंदिर के पास निवासी पीतल कारोबारी दानिश ने इंस्पेक्टर कटघर को शिकायत करते हुए बताया कि गत 8 मई के दिन उसकी पहचान के जिला संभल के चंदौसी क्षेत्र सराय ज्वालापुरी मिथरा निवासी मुनीश शर्मा और अवधेश शर्मा आए और उनसे कहा वह उनकी बेटी का एडमिशन सेंटमेरी स्कूल में करा देंगे लेकिन इंसमे एक लाख रुपए लग जाएंगे ।
बेटी का एडमिशन कराने के लिए एक लाख रुपए की मोटी रकम
बेटी का एडमिशन कराने के लिए एक लाख रुपए की मोटी रकम पीड़ित पिता ने दोनो जालसाजों को दे डाली । महीनों बीत जाने के बाद भी जब उनकी बेटी का एडमिशन सेन्टमेरी स्कूल में नही हुआ तब दोनो आरोपियों से उन्होंने अपनी दी गई रकम वायस मांगी रकम वापस किए जाने की बात सुनते ही दोनो लोगों ने उसके साथ गाली गलौज मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी और रकम लौटाने से साफ इंकार कर दिया।
इंस्पेक्टर कटघर संजय सिंह ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर दोनो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के साथ साथ गाली गलौज मारपीट व जान से मारने की धमकी दिए जाने की धाराओं में यह कार्यवाही अमल में लाते हुए आरोपियों की तलाश में टीम को लगा दिया गया है। गौरतलब है कि मुरादाबाद का यह एक मात्र ऐसा स्कूल है । जिसमें सोर्स के नाम पर आला अधिकारियों की भी नहीं सुनी जाती स्कूल की प्रिंसिपल द्वारा उन्ही छात्राओं का एडमिशन टेस्ट लेने के बाद किया जाता हैं जो पढ़ाई लिखाई में पूरी तरह सक्षम होती हैं।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में गर्मी का कहर जारी, उमस ने किया बेहाल
यह भी पढ़ें:सीबीआई अफसर बनकर किया महिला को कॉल,ट्रांसफर करा ली लाखों की रकम
यह भी पढ़ें:पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने बेटों संग व्यापारी के घर में घुसकर की मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना