Advertisment

आज से दिल्ली और मेरठ रूट की बसों का मुरादाबाद डिपो तक आना शुरू

अभी रविवार और सोमवार को ट्रायल के तौर पर बसों का संचालन शुरू हुआ है। मुरादाबाद डिपो से दिल्ली जाने वाली यात्रियों को इसकी सबसे अधिक सहूलियत देखी गई।

author-image
Anupam Singh
dghtdj
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

रामगंगा पुल की मरम्मत के कारण बसों को डिपो तक आने की थी मनाही

रामगंगा पुल (कटघर क्षेत्र) की मरम्मत के दौरान शहर में जारी वाहनों के डायवर्जन प्लान में बदलाव किया गया है। रविवार से दिल्ली और मेरठ रूट की बसों का मुरादाबाद डिपो से आना जाना शुरू हुआ। अभी अमरोहा डिपो की बसों का संचालन शुरू नहीं हो पाया है। यातायात पुलिस और सिविल प्रशासन ने रोडवेज प्रबंधन की मांग और यात्रियों की सहूलियत के मद्देनजर यह बदलाव मंजूर किया है। वैसे तो रोडवेज प्रबंधन ने मुरादाबाद, पीतल नगरी और अमरोहा डिपो की 50 से 55 वर्षों के संचालन की अनुमति मांगी है।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के श्रीराम पर्शियन कैफै में ईरानी चाय का लुत्फ

40 बसों के संचालन को मिली अनुमति

मगर अभी 40 बसों को मुरादाबाद डिपो से चलाए जाने की अनुमति मिली है। अभी रविवार और सोमवार को ट्रायल के तौर पर बसों का संचालन शुरू हुआ है। मुरादाबाद डिपो से दिल्ली जाने वाली यात्रियों को इसकी सबसे अधिक सहूलियत देखी गई। मुरादाबाद डिपो की बसें तेल भरने के लिए पीतल नगरी भेजी जा रही हैं। प्रशासन से तीन डिपो की के बसों को स्टेशन रोड से आने-जाने की अनुमति मांगी गई है। उधर, पीतलनगरी डिपो की बसों को निर्धारित अस्थाई डिपो से ही संचालित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:धर्म के मजहब से ऊपर उठकर पूनम ने बचाई गहरे नाले में डूबते मूकबधिर बच्चे रेहान की जान

अमरोहा की 12 अनुबंधित बसों की अभी अनुमति नहीं

मुरादाबाद डिपो के कंट्रोल रूम इंचार्ज सत्यवीर सिंह ने बताया कि अभी ट्रायल के तौर पर मुरादाबाद डिपो से दिल्ली और मेरठ रूट की बसों का संचालन शुरू हुआ है। अमरोहा की 12 अनुबंधित बसों का अभी संचालन शुरू नहीं हो पाया है। पीतलनगरी डिपो की दो बसे हैं जिन्हें मुरादाबाद डिपो से संचालित किया जा रहा है

Advertisment
Advertisment