Advertisment

मुरादाबाद के श्रीराम पर्शियन कैफै में ईरानी चाय का लुत्फ

यूपी के मुरादाबाद के लाइन पार का इलाका स्वाद के पुराने शौकीनों के लिए अलग ही अहमियत रखता है। हालांकि शहर में अब कई नए फूड जंक्शन और फूड स्ट्रीट विकसित हो गए हैं।

author-image
Anupam Singh
िही रज

मुरादाबादी यूट्यूबर दिवाकर और ईरानी फाइजा चाय बनाते हुए।

वाईबीएन संवाददाता।

ईरानी लड़की ने मुरादाबादी युवक के प्यार में खोला श्रीराम पर्शियन कैफे

यूपी के मुरादाबाद के लाइन पार का इलाका स्वाद के पुराने शौकीनों के लिए अलग ही अहमियत रखता है। हालांकि शहर में अब कई नए फूड जंक्शन और फूड स्ट्रीट विकसित हो गए हैं लेकिन अब भी इस इलाके में मिलने वाली मुरादाबादी दाल, समोसे, खस्ता और गर्मागर्म जलेबी कई शो रूम सरीखे आउटलेट के स्वाद को फेल करने वाली है। इसी इलाके के सर्वाधिक व्यस्त प्रकाश नगर चौराहे पर जायके का एक नया अड्डा जम रहा है। दरअसल यह कैफे एक अजब प्रेम कहानी का गजब मुकाम है। यह एक पर्शियन कैफे है मगर यह जानकर आप चौंक सकते हैं कि इसका नाम श्रीराम है।

यह भी पढ़ें: Moradabad: गिरवी रखे जेवर को हड़प लिया प्रभा ज्वैलर्स ने

पाकिस्तानी सीमा हैदर जिस दौर में अपने प्रेमी सचिन को पाने के लिए सारी सीमाएं लांघकर हिन्दुस्तानी सरजमीं पर पहुंचकर सोशल मीडिया की सनसनी बनी हुई थी, लगभग उसी समय ईरानी बेटी फाइजा और मुरादाबादी यूट्यूबर दिवाकर की प्रेम कहानी भी सोशल मीडिया पर जवां हो रही थी। इस प्रेमी युगल की सारी कोशिश बगावत से कहीं अधिक अपने परिवारों को इस अनूठे रिश्ते के लिए मनाने की थी। आखिरकार उन्हें सफलता भी मिली।

यह भी पढ़ें: धर्म के मजहब से ऊपर उठकर पूनम ने बचाई गहरे नाले में डूबते मूकबधिर बच्चे रेहान की जान

दोनों की पहले ईरान में और फिर मुरादाबाद में हिंदू रीति से विधिवत शादी हुई। दोनों को एक हुए छह महीने से अधिक समय बीत चुका है। दो अलग देश,दो अलग धर्म,दो अलग तहजीब लेकिन अब उनके जीने का एक ही जरिया है,उनकी मोहब्बत। इसे परवान चढ़ाने के लिए उन्होंने एक नई कोशिश की है।

Advertisment

कैफे में ईरानी और हिंदुस्तानी दोनों तरह के लगे हैं झंडे

श्रीराम पर्शियन कैफे बाहर से ही अनूठा लगता है। एक ओर भारतीय तिरंगा आपका दिल छूने की कोशिश करता है तो दूसरी ओर तीन ही रंगों वाला ईरानी झंडा कौतूहल जगाता है। सीढ़ियों से उतरकर जब आप कैफे के अंदर पहुंचते हैं तो पाक मुस्कुराहट वाली फाइजा और उनके हमकदम दिवाकर की गर्मजोशी अहसास कराती है कि आप किसी कैफे में नहीं बल्कि किसी अपने के सजे-संवरे ड्राइंग रूम में पहुंच गए हों।

यह भी पढ़ें: Moradabad: सोशल मीडिया पर छा जाने के लिए आरोपियों ने दौड़ाई कार

दीवार पर टंगी भगवान श्री राम की तस्वीरों के साथ ही फारसी के कोट एक दूसरे में गड्डम होकर भरोसा, सौहार्द और मोहब्बत की जुबां हो जाते हैं। सीधे ईरान से मंगाई गई कई तरह की शुद्ध इरानी चायों के साथ देसी चाय का ब्लेंड भी इस कैफे को कैफे से कुछ अलग बनाता है। फाइजा चाय बनाती है तो दिवाकर उतने ही प्यार से परोसने की कोशिश करते हैं। दिवाकर की मानें तो यह देश का अपने तरह का पहला पर्शियन कैफे है जिसे कोई ईरानी महिला चला रही है।

Advertisment

ईरानी चाय के साथ अदरक वाली भी चाय

फाइजा की जुबां पर अभी हिंदी पूरी-पूरी नहीं चढ़ी है लेकिन ईरानी चायों का नाम पूछो तो फर्राटे से बताती है,ईरानी चाय, नबात स्पेशल, तेहरानी मसाला, बेहस्त चाय, रोज चाय, केशर चाय एंड, फाइजा कुछ पल को ठहरती है, फिर हंस पड़ती है और अदरक वाली चाय। फाइजा और दिवाकर बताते हैं कि ये कैफे उनके प्यार की निशानी है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में बीजेपी की जीत पर मुरादाबाद में जश्न का माहौल

वह इसे भारत के अन्य शहरों ही नहीं ईरान में भी फैलाने का सपना देख रहे हैं। वे चाहते हैं कि ईरान में वे श्रीराम के नाम से भारतीय खाद्य पदार्थ परोसें। वह कहते हैं कि फारसी आर्यं थे और भारतीय भी आर्यं हैं, इसलिए श्रीराम और फारसी को एक साथ करके हुए श्रीराम पर्शियन कैफे खोला है। वह चाहते हैं कि उनके बहाने दो देशों की संस्कृति एक-दूसरे के करीब आए।

Advertisment
Advertisment