Advertisment

Moradabad: मदरसा बोर्ड 12वीं की परीक्षा में फुरकान ने किया यूपी,95 प्रतिशत अंक किए हासिल

Moradabad: मदरसा बोर्ड परीक्षा में मुरादाबाद के रहने वाले फुरकान ने 95 प्रतिशत अंक लाकर यूपी टॉप किया है। जैसे ही ये खबर क्षेत्र में फैली तो फुरकान के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

फुरकान अली Photograph: (moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।  

मदरसा शिक्षा बोर्ड की 12वीं (आलिम) परीक्षा में मुरादाबाद जनपद के मूंढापांडे ब्लॉक के गांव मलुकपुर निवासी फुरकान अली ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया है। परिणाम घोषित होते ही फुरकान के घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया और गांव में जश्न का माहौल बन गया।

वे आगे चलकर उर्दू विषय में पीएचडी करना चाहते हैं

फुरकान मदरसा इस्लामिया अरबिया तालीम उल कुरान के छात्र हैं। शुक्रवार दोपहर 12 बजे जैसे ही मदरसा बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, जिले के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने फुरकान की सफलता की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्होंने 95 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे उत्तर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। फुरकान हाफिज और कारी भी रह चुके हैं। उनका कहना है कि दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम भी ज़रूरी है। वे आगे चलकर उर्दू विषय में पीएचडी करना चाहते हैं और एक उर्दू शिक्षक बनकर समाज की सेवा करना उनका लक्ष्य है।

फुरकान की इस ऐतिहासिक सफलता से न केवल उनके माता-पिता और गांव के लोग गौरवान्वित हैं, बल्कि यह उन छात्रों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन गई है जो मदरसों से शिक्षा प्राप्त कर अपने जीवन को बेहतर बनाना चाहते हैं। फुरकान ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और नियमित मेहनत को दिया है। उन्होंने कहा कि सही दिशा और सच्ची लगन से कोई भी मंज़िल हासिल की जा सकती है।

यह भी पढ़ें: बदनीयत से महिला को दबोचा, शिकायत करने पर कर दी पिटाई, 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर

Advertisment

यह भी पढ़ें: गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल, पूजा के उत्पाद बनाकर शहर का नाम रोशन कर रहे सलमान

यह भी पढ़ें: पुलिस और आबकारी टीम की कार्रवाई, 117 लीटर शराब बरामद

latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment