/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/21/3AULxPScFyERZJ9MQh0H.jpg)
मैनाठेर थाना पुलिस ने रिटायर्ड बैक मैनेजर वीर सिंह की हत्या करने वाले तीन आरोपियों पर गैंगस्टर लगाई है। इसमें मुख्य हत्यारोपी गैंग लीडर शाहपुर तिगरी निवासी बैंक मैनेजर मनोज कुमार और महिला शिक्षिका भी शामिल हैं। तीनों आरोपी वर्तमान में जेल में बंद है।
यह भी पढ़ें:महाशिवरात्रि: गूंज रहा है हर-हर महादेव
मानसरोवर कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की 16 अगस्त को हुई थी हत्या
मझोला थाना क्षेत्र के मानसरोवर कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर वीर सिंह का शव बीते 16 अगस्त को रात करीब 12 बजे मैनाठेर थाना क्षेत्र में चंदौसी रोड पर सड़क किनारे मिला था। पोस्टमार्टम में गला घोटकर हत्या करने की पुष्टि हुई थी। वारदात के कुछ दिन बाद ही मैनाठेर पुलिस ने मझोला के शाहपुर तिगरी निवासी बैंक मैनेजर मनोज कुमार, सिविल लाइंस के डबल स्टोरी एमडीए कालोनी निवासी कार मैकेनिक अनिल कुमार गुप्ता और मझोला के बुद्धि विहार सेक्टर-2 में रहने वाली संभल के अतौरा निवासी शिक्षिका वीरबाला यादव को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया था।
यह भी पढ़ें: Moradabad: कहने को स्मार्ट सिटी, समस्याओं का अंबार
बोले एसपी देहात, डीएम के पास भेजी गई पत्रावली
एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि मामले में आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई के लिए एसएचओ मैनाठेर किरनपाल सिंह की ओर से पत्रावली तैयार कर डीएम के पास भेजी गई थी। जहां से गैंग चार्ट अनुमोदित होने के बाद एसएचओ की ओर से थाने में तीनों आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज किया गया है। वर्तमान में तीनों आरोपी जेल में बंद हैं। इनके संपत्तिजब्तीकरण की भी कार्रवाई की जाएगी।