/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/24/b06brxd1v3yj5sdEDKzT.jpg)
निर्यातक को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख की रंगदारी मांगने और 5 लाख वसूलने वाले तीन आरोपियों पर गैंगस्टर लगाई गई है। सिविल लाइंस एसएचओ की ओर से तीनों पर गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज कराया है। पुलिस टीम ने बरेली में दबिश देकर गिरोह के सरगना अनुज कुमार गंगवार को गिरफ्तार कर लिया है।
आईटीबीपी में एसआई रहा है आरोपी
आरोपीआईटीबीपी में एसआई रह चुका है । एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना की ओर से शनिवार को थाने में गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज कराया गया। जिसमें बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के महानगर कालोनी निवासी अनुज कुमार गंगवार, कटघर के पीतल नगरी नंद कॉलोनी निवासी शिवकुमार शर्मा और मझोला के आजादनगर गत्ता फैक्ट्री एकता कालोनी में रहने वाले बरेली के आंवला थाना क्षेत्र के गांव रसूला निवासी पवन शर्मा को आरोपी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें:सोना तस्करी में मुरादाबाद के डॉक्टर और हॉस्पिटल के खिलाफ पुलिस को मिले सबूत
अनुज कुमार गंगवार है गिरोह का सरगना
दर्ज रिपोर्ट में एसएचओ ने बताया कि इस गिरोह का सरगना अनुज कुमार गंगवार है। दोनों अन्य आरोपी उसके इशारे पर काम करते हैं और गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। यह गिरोह लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर रंगदारी वसूलता है। मुरादाबाद में इस गिरोह ने प्रेमनगर में स्थित वजीरचंद निर्यात फर्म के मालिक से 50 लाख की रंगदारी मांगी थी और पांच लाख वसूल भी लिए थे। तीनों को पुलिस ने जेल भेज दिया था। साथ ही तीनों पर गैंगस्टर की कार्रवाई के लिए पत्रावली तैयार करके डीएम के पास भेजी गई थी। जहां से गैंगचार्ट अनुमोदित होने के बाद यह मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि इस मामले में तीनों आरोपी जमानत पर जेल से बाहर थे।
बरेली में पुलिस ने दी दबिश
शनिवार रात सिविल लाइंस थाने के एसएसआई हरेंद्र सिंह, एसआई अनुज कुमार, हेड कांस्टेबल अंकुल की टीम ने बरेली में आरोपी अनुज कुमार गंगवार के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। रविवार को आरोपी को रिमांड पर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। गिरोह के दोनों अन्य अरोपी शिवकुमार और पवन की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है।