/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/16/QHRkXz6kVB5HhyvPd4nJ.jpg)
मुरादाबाद की कारीगरी को देखती राज्यपाल आनंदीबेन पटेल।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल एक दिवसीय दौरे के लिए मुरादाबाद पहुंच गई हैं। राज्यपाल मुरादाबाद स्थित चार निर्यात फैक्ट्रियों में तैयार होने वाले सजावटी उत्पाद देखा।जिनमें जैन मैटल्स, मार्टको एक्सपोर्ट, मार्क इंपैक्स, जे एस इंटरनेशनल में राज्यपाल द्वारा भ्रमण किया गया और वहां बन रहे सजावटी उत्पादों को बनते हुए अभी देखेंगी।
यह भी पढ़ें:Moradabad: शान हेल्थ केयर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल किया सील
जिसके बाद वो मुरादाबादी दाल का स्वाद भी लेंगी। वहां से आनंदी बेन पटेल का काफिला बर्तन बाजार स्थित बाबूराम हलवाई की दुकान पर पहुंचेगा और वहां बनी हुई जलेबी का स्वाद भी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा लिया जाएगा।उसके बाद राज्यपाल गुरु जम्भेश्वर विद्यालय की समीक्षा भी करेंगी।
यह भी पढ़ें:Moradabad:कार सवार बदमाशों ने किया नाबालिग का अपहरण,घटना सीसी कैमरे में कैद
खबर अपडेट की जा रही है।