/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/12/BW54f2zpMXktBKesM6dK.jpg)
शोभा यात्रा में उपस्थित कुदंरकी विद्यायक ठाकुर रामवीर सिंह व अन्य ।
महानगर में बुधवार को जीआईसी से रविदास जयंती के उपलक्ष में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में राधा-कृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा में भक्त ढोल-नगाड़ो की थाप और भगवान के भजनों पर झूमते नजर आए।
यह भी पढ़ें:Moradabad: अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका व कनाडा को भा गया मुरादाबाद का उत्पाद
भगवान के गीतों गूंज उठी शहर की सड़कें
महानगर में गुरु रविदास जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर जीआईसी से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें राधा-कृष्ण की झांकी के साथ डॉ़ भीमराव अंबेडकर समेत अन्य झांकियां सभी को अपनी ओर आकर्षित करती रही। इस बीच जीआईसी से लेकर नगर निगम तक सड़के भगवान के गीतो से गूंज उठी,तो वहीं जगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागत दुकानदारों ने पुष्प वर्षा कर किया।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के सामने के गेस्ट हाउस में युवती से रेप
यह लोग रहे मुख्यअतिथि
बुधवार को 648वां जन्म मोहत्सव पर मुख्य अतिथि कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह व नगर विधायक रितेश गुप्ता, पूर्व सांसद रवि सिंह, पूर्व सांसद बिजनौर शशि राम सिंह और लाला बाबू द्रविड़ ने शोभा यात्रा का शुभारंभ फीता काटकर किया। इस कार्यक्रम में पूर्व सचिव रवि सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष उमेश सागर, जिला कोषाध्यक्ष मास्टर उमेश,समाजसेवी मास्टर विनोद, जिला महामंत्री संजीव कुमार, जिला उपाध्यक्ष मंजू सिंह,जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सागर व अन्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:Moradabad: ड्रोन से करें यूरिया का छिड़काव,सरकार दे रही 50 प्रतिशत सब्सिडी