Advertisment

Moradabad: ड्रोन से करें यूरिया का छिड़काव,सरकार दे रही 50 प्रतिशत सब्सिडी

ड्रोन के माध्यम से हम गन्ने की बड़ी फसल में भी आसानी से स्प्रे कर सकते हैं। वैसे तो एक ड्रोन की कीमत 10 लाख रुपए है, लेकिन सरकार की तरफ से 50% सब्सिडी इस पर दी जा रही है।

author-image
Anupam Singh
िर

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

भारत देश कृषि प्रधान देश है और इसे सोने की चिड़िया भी कहा जाता है। यहां मुख्यतःगन्ना,गेहूं,धान,ओर सरसों की खेती मुख्य रूप से की जाती है,जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे किसान भी हाईटेक होते जा रहे हैं। भारत के वैज्ञानिकों द्वारा किसानों की सहूलियत को देखते हुए नए नए आविष्कार किए जा रहे हैं। वैज्ञानिकों ने भारत के किसानों को ड्रोन की सौगात दी है जिससे फसलों में हो रहे नुकसान को ड्रोन के माध्यम से छिड़काव करके कम किया जा सकता है। अब किसानों को पूरे पूरे दिन छिड़काव के लिए खेतों में नहीं रहना पड़ेगा,क्योंकि ये ड्रोन चंद घंटों में पूरे दिन का काम निपटा देगा। धीरे-धीरे किसान ड्रोन के बारे में जानने लगे हैं और खेती किसानी से संबंधित कामों में मदद ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के सामने के गेस्ट हाउस में युवती से रेप

दस लाख की कीमत,पांच लाख की सब्सिडी

मुरादाबाद के जो किसान ड्रोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं। उनके लिए अच्छी खबर है। अब ड्रोन पर भी सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है, जिससे आप ड्रोन के माध्यम से खाद की छिड़काव से लेकर स्प्रे तक को आसान बना सकते हैं और कम समय में कर सकते हैं।

सरकार की इस पहल को किस नजर से देखते हैं किसान

मुरादाबाद क्षेत्र के किसानों से जब इस पहल के बारे में बात की गई तो उनका कहना है कि सरकार के इस कदम की हम सराहना करते हैं। लोदीपुर निवासी जबर सिंह विश्नोई ने बताया कि बिश्नोई एग्रीकल्चर के नाम से मेरी दुकान है और यहां पर सभी कृषि यंत्र अनुदान पर मिलते हैं इसी प्रकार किसानों को ड्रोन मिल रहा है,जिस पर 5 लाख तक की सब्सिडी सरकार द्वारा दी जा रही है। इस ड्रोन के माध्यम से कई काम किए जा सकते हैं। इसी प्रकार जब गन्ने की फसल बड़ी हो जाती है और उसमें कोई रोग लग जाता है तो स्प्रे करने में दिक्कत होती है,लेकिन ड्रोन के माध्यम से हम गन्ने की बड़ी फसल में भी आसानी से स्प्रे कर सकते हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि वैसे तो एक ड्रोन की कीमत 10 लाख रुपए है, लेकिन सरकार की तरफ से 50% सब्सिडी इस पर दी जा रही है। जिसमें आपको 5 लाख की सब्सिडी मिल जाएगी और यह ड्रोन मात्र 5 लाख रुपए में ही आपको दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी किसान इसे लेना चाहेगा। उसे 1 महीने की ट्रेनिंग देकर ही दिया जाएगा, जिससे वह आसानी से इसे चलाकर अपनी किसानी कर सके। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कोई किसान अगर किराए पर ड्रोन के माध्यम से खेती करना चाहता है तो उसके लिए भी हमारे पास सुविधा उपलब्ध है। सरकार की इस पहल से किसानों का समय तो बचेगा ही साथ ही किसान की तरक्की में भी भागी बनेगा।

यह भी पढ़ें:Moradabad: बिना लाइसेंस चल रहे रेस्टोरेंट में शराब पिलाते खाद्य विभाग की टीम ने पकड़ा

Advertisment
Advertisment